आगरा मेडिकल कॉलेज के 200 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा


डॉक्टरों का आंदोलन मंगलवार को यूपी के अन्य जिलों में भी फैल गया. कानपुर के डाक्टरों के समर्थन में आगरा मेडिकल कॉलेज के 200 जूनियर डॉक्टरों ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. इस मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का दल बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेगा. चिकित्सकीय सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं. आइएमए की यूपी इकाई के उपाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर धाकरे ने कहा, जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल तीन मांगें पूरी होने तक जारी रहेंगीं. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहा कि अगर विधायक गलत पायें जायेंगे, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं आइएमए व राज्य सरकार के बीच मंगलवार को हुई बातचीत विफल होने पर जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार से आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन