मां के लिए प्रचार में उतरीं प्रियंका, नुक्कड़ सभा का लिया सहारा


कांग्रेस पार्टी की विचारधारा जोड़ने वाली है और हम जनता को मजबूत बनाना चाहते हैं....कुछ ऐसी ही बातें बुधवार को कांग्रेस की स्‍टार प्रचार प्रियंका वाड्रा ने रायबरेली में एक सभा में कहीं. अपनी मां और कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के समर्थन में रायबरेली प्रचार करने पहुंची प्रियंका ने एक नुक्‍कड़ सभा में कहा कि इस बार आपके सामने दो विचारधाराएं होंगी. प्रियंका ने कहा कि देश में जनता से ज्‍यादा कोई समझदार नहीं है और हम जनता को ही और मजबूत बनाना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने भोजन और शिक्षा का अधिकार दिया है.

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन