हलो यू पी ( 21 - 02 - 2014 ) - लखनऊ: संसदीय परंपरा आज एक बार फिर माननीयों की हरकतों से शर्मसार होती नजर आई। तेलंगाना को लेकर राज्यसभा महासचिव से जहां कागज छीने गए वहीं यूपी और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शर्मसार करने वाली घटना घटी। उत्तर प्रदेश में आरएलडी के दो विधायकों ने जहां कपड़े उतार दिए वहीं तेलंगाना मसले पर राज्यसभा में तेलुगूदेशम के सदस्य सी एम रमेश ने राज्यसभा महासचिव के साथ धक्का मुक्की की और कागज छीन लिए। वहीं जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में पीडीपी विधायक ने एक कर्मचारी को थप्पड़ मारा और सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच खींचतान हुई। यूपी विधानसभा में आज ऐसा हुआ जो शायद कभी नहीं हुआ होगा। आरएलडी के विधायक वीर पाल राठी और सुरेश शर्मा ने विधानसभा में अपने कपड़े उतार दिए। इन लोगों ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सरकार की नीतियों की वजह से गरीब मजदूर नंगे हो रहे हैं। विरोध जताने के लिए दोनों विधायकों ने अपने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया। वहीं बीएसपी के विधायकों ने भी जमकर हंगामा किया। प्रदेश में कानून व्यव्सथा, गन्ना किसानों के भुगतान और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए हाथों में पोस्टर लेकर विधायक प्रदर्शन कर रहे थे। यूपी विधानसभा में हुए इस भारी हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी। पिछले कुछ दिनों में लोकतंत्र को शर्मसार करने वाले ऐसे कई मामले सामने नजर आए कुछ दिन पहले लोकसभा में तेलंगाना पर मचे बवाल में एक सांसद ने मिर्ची स्प्रे किया था। जिसकी वजह से कई सांसदों को अस्पताल तक जाना पड़ा। और आज यूपी विधानसभा में इस तरह की घटना देखने को मिली।