सपा विधायक इरफान सोलंकी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज


यूपी के कानपुर में मेडिकल छात्रों से विवाद में सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई है. स्वरूप नगर थाने में मेडिकल छात्र हिमांशु सिंह की तहरीर पर सपा विधायक और उनके अज्ञात साथियों पर बलवा, मारपीट, गाली-गलौज की भी धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस, विधायक और उनके समर्थकों पर लगे आरोपों की जांच कर रही हैं. कार्यवाहक एसएसपी गौरव सिंह ने बताया कि मेडिकल छात्र हिमांशु सिंह ने तहरीर में घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि शुक्रवार रात वह अपने एक साथी के साथ बाइक से मेडिकल कॉलेज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक सपा विधायक की कार से टकरा गई थी. इसे लेकर कहासुनी हो गई.

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन