पत्थर रो पड़े! Statue of Unity के शिल्पकार राम वनजी सुतार नहीं रहे

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

भारत के महान मूर्तिकार और “पत्थरों में जान फूंकने वाले जादूगर” राम वनजी सुतार का 17 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि नोएडा स्थित आवास पर निधन हो गया। वे 100 वर्ष के थे। उनके निधन के साथ ही भारतीय मूर्तिकला के स्वर्णिम युग का पटाक्षेप हो गया।

राम सुतार सिर्फ एक कलाकार नहीं थे, बल्कि वे भारत की इतिहास, संस्कृति और आत्मा को पत्थर और कांस्य में ढालने वाले शिल्पकार थे।

PM Modi’s Tribute: “National Pride Immortalized”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X (पूर्व Twitter) पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि “Ram Sutar was an extraordinary sculptor. His works, including the Statue of Unity, will always be admired as powerful expressions of India’s collective spirit.”

PM ने कहा कि उनकी कृतियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी और उन्होंने राष्ट्रीय गौरव को अमर कर दिया।

Global Footprint: India to World

राम सुतार ने भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका, फ्रांस, इटली समेत कई देशों में महात्मा गांधी की प्रतिमाएं स्थापित कीं। दिल्ली संसद परिसर में ध्यानमग्न गांधी, गांधी सागर बांध की विशाल प्रतिमा—ये सभी उनकी timeless artistry के उदाहरण हैं।

Statue of Unity: World’s Tallest Tribute

उनकी सबसे ऐतिहासिक रचना — 182 मीटर ऊंची ‘Statue of Unity’, सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा।
यह सिर्फ एक statue नहीं, बल्कि भारत की राजनीतिक एकता का solid symbol है।

(जब दुनिया skyscrapers गिन रही थी, तब सुतार जी ने इतिहास खड़ा कर दिया!)

From JJ School to Global Icon

  • जन्म: 19 फरवरी 1925, गोंडूर गांव, धुले (महाराष्ट्र)
  • शिक्षा: JJ School of Art, Mumbai
  • करियर: 70+ Years, आखिरी समय तक active

उन्होंने डॉ. बीआर अंबेडकर, छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराजा सुहेलदेव सहित कई महापुरुषों की प्रतिमाएं गढ़ीं।

Awards & Honors

  • Padma Shri – 1999
  • Padma Bhushan – 2016
  • Tagore Cultural Harmony Award – 2016
  • Maharashtra Bhushan – Nov 2025 (घर जाकर सम्मान)

बीते कुछ दिनों से वे अस्वस्थ थे और घर पर ही उपचार चल रहा था। आज भले ही कलाकार चला गया हो, लेकिन उनकी मूर्तियां बोलती रहेंगी—इतिहास, राष्ट्र और मानवता की भाषा में।

“कनॉट प्लेस में भी टोल लगा दोगे?” — SC की फटकार से हिली MCD-NHAI

Related posts