पानी नहीं मिला तो युद्ध करेंगे! — बिलावल की बाल-बुद्धि
जब देश में पीने को पानी न हो, राजधानी इस्लामाबाद खुद हांफ रही हो, तो नेताओं से उम्मीद होती है कि वे सुलझे हुए बयान दें। लेकिन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने तो कुछ और ही तय किया है—पानी नहीं मिला तो युद्ध करेंगे!...