
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को मस्कट स्थित अल बराका पैलेस में ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद ने औपचारिक स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में भारत-ओमान रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने पर फोकस रहा। इस दौरान PM मोदी ओमान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे गए।
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब भारत और ओमान अपने रिश्तों को Future-Ready Partnership में बदलने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।
Education + Space = Future Partnership
PM मोदी ने कहा कि शिक्षा और स्पेस कोऑपरेशन भारत-ओमान संबंधों को नई ऊंचाई दे रहे हैं। उन्होंने ओमान में भारतीय शिक्षा की 50वीं वर्षगांठ को दोनों देशों के रिश्तों में एक “Major Milestone” बताया।
प्रधानमंत्री के शब्दों में, India-Oman partnership AI, Digital Learning, Innovation और Entrepreneurship Exchange के जरिए खुद को भविष्य के लिए तैयार कर रही है।
(अब दोस्ती सिर्फ तेल तक सीमित नहीं, अब syllabus और satellite दोनों साथ चलेंगे!)
Indian Community का दमदार संदेश
इस बातचीत में मस्कट में बसे भारतीय समुदाय की बड़ी भागीदारी देखने को मिली।
- 700+ छात्र
- कई भारतीय स्कूल
- 50 साल का educational legacy
PM मोदी ने युवाओं से “Dream Big, Learn Deep & Innovate Boldly” का मंत्र दिया और कहा कि यही युवा भारत-ओमान रिश्तों का भविष्य तय करेंगे।
India-Oman Business Forum में Reform Pitch
इससे पहले प्रधानमंत्री ने India-Oman Business Forum को संबोधित किया। उन्होंने पिछले 11 वर्षों में भारत के economic reforms का ज़िक्र करते हुए कहा, “India has not just changed policies, India has transformed its economic DNA.”

उन्होंने GST और Insolvency & Bankruptcy Code (IBC) को भारत की ग्रोथ स्टोरी के game changers बताया।
CEPA से बढ़ेगा भरोसा
PM मोदी ने CEPA (Comprehensive Economic Partnership Agreement) को भारत-ओमान पार्टनरशिप के लिए Trust Booster करार दिया।
उनका कहना था कि यह समिट दोनों देशों के रिश्तों को नई दिशा और नई रफ्तार देगा।
Grand Welcome in Muscat
PM मोदी अपने तीन देशों के दौरे के आखिरी चरण में ओमान पहुंचे।
मस्कट एयरपोर्ट पर ओमान के डिप्टी PM (Defence) सैय्यद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने स्वागत किया। गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यह सम्मान इस बात का संकेत है कि ओमान इस दौरे को कितनी गंभीरता से ले रहा है।
People-to-People Connect Stronger Than Ever
PM मोदी ने ओमान में भारतीयों के जोश की तारीफ करते हुए कहा कि यह People-to-People Bonds की असली ताकत को दिखाता है। यह दो दिन का दौरा सुल्तान हैथम बिन तारिक के आमंत्रण पर हो रहा है और इसमें Strategic Partnership को Deepen करने पर ज़ोर रहेगा।
किताबों पर ‘कानून व्यवस्था’! पूर्व DGP प्रशांत कुमार बने शिक्षा आयोग अध्यक्ष
