कॉलेज बंद होने पर जश्न, Abdullah बोले– बच्चों का भविष्य तबाह कर खुशी?

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री Omar Abdullah ने Shri Mata Vaishno Devi Sangharsh Samiti पर तीखा हमला बोला है। वजह बनी — Mata Vaishno Devi Medical College की मान्यता रद्द होने के बाद जश्न मनाया जाना।

National Medical Commission (NMC) ने कॉलेज की मान्यता minimum standards के non-compliance के आधार पर वापस ले ली है। लेकिन इस फैसले के बाद जिस तरह से जश्न मनाया गया, उसने राजनीति को गरमा दिया है।

NMC का फैसला क्या है?

National Medical Commission के अनुसार, मेडिकल कॉलेज जरूरी शैक्षणिक और इंफ्रास्ट्रक्चर मानकों पर खरा नहीं उतर पाया। इसी आधार पर कॉलेज को दी गई अनुमति वापस ले ली गई। सरकारी भाषा में यह एक “procedural decision” है, लेकिन ज़मीनी सियासत में यह फैसला आग में घी साबित हुआ।

एडमिशन लिस्ट से शुरू हुआ विवाद

असल विवाद तब शुरू हुआ जब कॉलेज की 50 सीटों की चयन सूची सामने आई — 42 Muslim छात्र, 7 Hindu छात्र इसके बाद कुछ Right-wing organisations ने आपत्ति जताई। उनका तर्क था कि — “Vaishno Devi devotees के फंड से चलने वाले कॉलेज में हिंदू छात्रों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।”

यहीं से शिक्षा का मुद्दा पहचान की राजनीति में बदल गया।

Omar Abdullah का तीखा बयान

सांबा में पत्रकारों से बात करते हुए Omar Abdullah ने बिना लाग-लपेट कहा, “Sangharsh Samiti मेडिकल कॉलेज बंद होने का जश्न मना रही है। दुनिया के दूसरे देशों में लोग मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए लड़ते हैं, और यहां लोग कॉलेज बंद करवाने के लिए पटाखे चला रहे हैं। अगर बच्चों का भविष्य बर्बाद होने की खुशी है, तो खूब आतिशबाजी करो।”

यह बयान सीधे उस सोच पर वार है, जहां शिक्षा से ज्यादा धर्म और राजनीति अहम हो जाती है

शिक्षा बनाम सियासत

इस पूरे विवाद में एक सवाल बार-बार उभर रहा है क्या मेडिकल कॉलेज आस्था के आधार पर चलने चाहिए या merit के आधार पर?

जहां एक ओर standards की बात हो रही है, वहीं दूसरी ओर admission list को communal lens से देखा जाना बहस को और जटिल बना रहा है।

कॉलेज बंद होना एक प्रशासनिक फैसला हो सकता है, लेकिन उस पर जश्न मनाना — राजनीतिक प्राथमिकताओं को बेनकाब करता है

जैसा Omar Abdullah ने तंज में कहा, यहां लड़ाई कॉलेज खोलने की नहीं, बंद कराने की हो गई है

तेल लिया, टैरिफ मिला! रूस से डील पर भारत पर 500% अमेरिकी वार?

Related posts