
बिहार की राजनीति में रोज कुछ नया होता है, लेकिन इस बार नीतीश कुमार कैबिनेट के नए मंत्री दीपक प्रकाश ने पदभार के पहले ही दिन ऐसा कारनामा कर दिया कि सोशल मीडिया से लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस—हर जगह चर्चा शुरू हो गई।
कैबिनेट में एंट्री भी बिना चुनाव लड़े, और पहला बयान भी ऐसा जो मीडिया को सबसे पहले सुनना पड़ा— “अब आप लोग चैंबर से बाहर जाइए, टाइम वेस्ट कर रहे हैं।”
लगे हाथों “Strong Minister Vibes” देना भी जरूरी था शायद!
कौन हैं दीपक प्रकाश? मंत्री बनने की Fast-Track Entry
दीपक प्रकाश, उपेंद्र कुशवाहा (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा—RLM अध्यक्ष) के बेटे हैं। नीतीश सरकार ने उन्हें सीधे कैबिनेट रैंक दे दिया और पंचायती राज विभाग सौंप दिया।
राजनीति में एक्सपीरियंस ज्यादा नहीं, लेकिन सीधी एंट्री VIP कैबिनेट में— और फिर मीडिया को बाहर निकालने वाला एटीट्यूड… बिहार देख रहा है!
मीडिया से तकरार: Welcome के बाद ‘Exit Please’
शपथ, मिठाई, फोटोसेशन—सब ठीक चला। लेकिन जैसे ही कैमरा चालू हुआ, माहौल अचानक बदल गया। दीपक प्रकाश ने मुस्कुराकर नहीं, बल्कि आदेश देकर कहा—“बस, अब बाहर जाइए… समय बर्बाद हो रहा है।”
पत्रकारों के चेहरे पर “यह क्या था?” वाला एक्सप्रेशन साफ दिख रहा था।

मंत्री का बयान: जिम्मेदारी बड़ी है… लेकिन मूड थोड़ा Off?
पदभार लेने के बाद दीपक प्रकाश ने कहा— “CM नीतीश कुमार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उनके भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। “जो काम अधूरे हैं, उन्हें पहले पूरा करूँगा। “अधिकारियों से अनुरोध है कि वे अच्छे से काम करें।”
बहरहाल, जनता यही पूछ रही है— “मीडिया का समय बर्बाद हो रहा था या मंत्री जी का patience?”
‘पहला दिन तो ट्रेलर था…’
राजनीति में अक्सर कहते हैं— “पहला दिन कैसा जाता है, उससे अंदाज़ा हो जाता है कि आगे क्या होना है।”
अगर पहला ही दिन ये है तो आगे…“बिहार की राजनीति = मसाला अपडेट” फिर से कन्फर्म!
फरहाना की मम्मी की एंट्री और अमाल की बोलती बंद — BB19 में महाभारत
