आज से अंडमान-निकोबार में भारी बारिश, यूपी-लखनऊ में बढ़ेगी ठंड

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

उत्तर भारत में ठंड ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। सुबह-शाम लोग गर्म कपड़े निकाल चुके हैं और मौसम हर तरफ “मैं वापस आ गई हूँ…” वाला अंदाज़ दिखा रहा है।

इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने बड़ा अपडेट जारी करते हुए बताया कि 22 नवंबर 2025 से बंगाल की खाड़ी में नया दबाव तंत्र एक्टिव होगा, जिससे अंडमान–निकोबार में भारी बारिश होगी। उधर उत्तर भारत में ठंड बढ़ने वाली है और मध्य प्रदेश में शीतलहर का दौर भी जारी रह सकता है।

South-East Bay of Bengal Alert: बनेगा दबाव क्षेत्र, होगी Heavy to Very Heavy Rain

IMD के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में Low Pressure Area बनने की संभावना है। इसका असर सबसे पहले अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह पर दिखेगा, जहां अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

साउथ इंडिया में भी बारिश का दौर 22–26 नवंबर के बीच जारी रहेगा—

  • तमिलनाडु
  • केरल
  • तटीय आंध्र प्रदेश

सब जगह भीगने का पूरा स्कोप है।

North & Central India: ठंड की एंट्री और शीतलहर की दबंगई

उत्तर-मध्य भारत में तापमान लगातार गिर रहा है। विशेषकर पश्चिम मध्य प्रदेश में 22 नवंबर को कई इलाके शीतलहर की चपेट में रहेंगे। हवा साफ-साफ बोल रही है— “गर्म कपड़े निकाल लो भाई!”

सीधा मतलब— “दिन में हल्की-फुल्की गर्माहट, रात में ठंडी हवा का झोंका।” हवाएँ अब एक्टिव मोड में हैं। ये पहाड़ी इलाकों से आती ठंडी और सूखी हवाएँ तापमान नीचे ला सकती हैं। दिन में आरामदायक तापमान रहेगा, लेकिन शाम-रात में ठंड सिंगल्स में मैसेज करती महसूस होगी। हल्का कोहरा भी दिख सकता है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है।

हसीना मिशन: इंडिया ने किया ‘लाइफ सेव’—सजीब बोले, Thank You Modi Ji

Related posts

Leave a Comment