
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय TRP के टॉप ट्रैक पर दौड़ रहा है। फैमिली वीक ने घर के माहौल को एकदम मसाला-मिक्स्ड कॉम्बो में बदल दिया है—कहीं इमोशन, कहीं ड्रामा और कहीं कॉमेडी का फुल डोज।
लेटेस्ट एपिसोड में अशनूर कौर के पापा, कुनिका सदानंद के बेटे अयान और गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला दिखीं। लेकिन असली एंटरटेनमेंट तो अब आ रहा है…
फरहाना की मम्मी = एंटरटेनमेंट का न्यूक्लियर रिएक्टर!
जैसे ही प्रोमो में फरहाना भट्ट की मम्मी की एंट्री दिखाई गई, फैंस तुरंत समझ गए—आज घर में असली कंटेंट गिरने वाला है! फरहाना तो मम्मी को देखते ही गंगूबाई-स्टाइल रोना शुरू कर देती हैं और उनके पैरों में गिर जाती हैं। इमोशन का इतना भारी एक्सपोर्ट कि Bigg Boss भी कुछ सेकंड म्यूट हो जाए!
“मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं” — गौरव खन्ना खुश, फरहाना शॉक!
फरहाना की मम्मी जैसे ही घरवालों से मिलीं, सबसे पहले गौरव खन्ना को हग कर लिया। ऊपर से बॉलीवुड डायलॉग स्टाइल में बोलीं—“मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं!”
अमाल मलिक की हुई बोलती बंद — और वो भी VIP स्टाइल में
शो का टर्निंग पॉइंट वही था जब अमाल मलिक मजाक में बोले—“आंटी, आपकी बेटी की जुबान बहुत लंबी है।”

मम्मी का रॉकेट जवाब —“आपकी उससे भी लंबी है।”
पूरे घर में 10 सेकंड तक हँसी का सुनामी और अमाल = Speechless
BB19 का नया मीम मटेरियल जन्म ले चुका है!
फैमिली वीक ने Bigg Boss का माहौल बना दिया है— कम लड़ाई, ज़्यादा मस्ती, और फुल टाइम एंटरटेनमेंट!
सरकार का बड़ा आदेश — मदरसों को अब ATS को देनी होगी हर जानकारी
