
राजधानी लखनऊ के गोल मार्केट इलाके में संचालित अवैध हुक्का बार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी कड़ी में महानगर थाना पुलिस ने गुरुवार को कान्सेप्ट हेडक्वार्टर कैफे पर छापा मारा, जहां से चार हुक्के, पांच पाइप और अन्य सामान बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके से कैफे के मैनेजर को गिरफ्तार किया, और कैफे संचालक अंकित वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
शिकायत करने वाली महिला पर ही हमला!
इस कार्रवाई की शिकायत महिला जिम संचालिका हिमांशी बाजपेई ने की थी, जिनका कहना था कि कैफे में चल रही हुक्का पार्टी और शराब की बिक्री से जिम आने वाली युवतियां असहज महसूस करती थीं।
लेकिन अब छापेमारी के कुछ घंटे बाद, हिमांशी ने आरोप लगाया है कि 15-20 लोगों ने उनके जिम में घुसकर गाली-गलौज, बदसलूकी और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

क्या बोले पुलिस अधिकारी?
महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पहले ही हुक्का बार पर कार्रवाई हो चुकी है। अब महिला की ओर से दी गई नई तहरीर की जांच की जा रही है। सबूत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महिला की शिकायत पर ये कार्रवाई हुई थी:
कैफे में देर रात तक हुक्का और शराब परोसी जा रही थी। बार-बार शिकायत के बाद पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लिया। FIR दर्ज, एक गिरफ्तार, सामान जब्त। अब महिला को डराने की कोशिश, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है।