छुट्टी खत्म, कुर्सी भी खत्म! पूरन कुमार केस में DGP कपूर OUT

हुसैन अफसर
हुसैन अफसर

हरियाणा के IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार सुसाइड केस में नाम सामने आने के बाद करीब दो महीनों की छुट्टी पर चल रहे DGP शत्रुजीत कपूर को आखिरकार सरकार ने Sunday late night administrative surgery में उनके पद से हटा दिया।
संयोग ऐसा कि जिस दिन कपूर की छुट्टी officially खत्म हुई, उसी दिन सरकार ने उनकी DGP कुर्सी भी खाली करवा दी।

अब कपूर को Haryana Police Housing Corporation का Chairman बना दिया गया है — यानी power shift, not power exit!

Acting DGP ओपी सिंह, Countdown शुरू

नए आदेशों के मुताबिक, IPS ओपी सिंह फिलहाल Acting DGP बने रहेंगे। लेकिन twist ये है कि ओपी सिंह 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं।
यानि Haryana Police को जल्द ही मिलेगा नया Permanent DGP

सरकार की तैयारी साफ है —
UPSC को फिर से DGP पैनल भेजा जाएगा
31 दिसंबर के बाद नया पुलिस मुखिया तय

UPSC Panel Roadblock हुआ Clear

इससे पहले UPSC ने हरियाणा सरकार का भेजा गया DGP पैनल लौटा दिया था।
कारण?

“Shatrujeet Kapoor छुट्टी पर हैं, ट्रांसफर नहीं हुए — इसलिए पोस्ट vacant नहीं मानी जा सकती।”

अब ट्रांसफर के बाद ये technical hurdle खत्म हो गया है।

DGP Race: कौन-कौन लाइन में?

पहले भेजे गए पैनल में शामिल थे ये IPS अधिकारी:

  • शत्रुजीत सिंह कपूर (1990 Batch)
  • संजीव कुमार जैन (1991 Batch)
  • अजय सिंघल (1992 Batch)
  • आलोक मित्तल (1993 Batch)
  • अरशिंद्र चावला

वरिष्ठता के हिसाब से कपूर के रिटायरमेंट में अभी 10 महीने से ज्यादा बचे हैं, लेकिन controversy ने career graph को shaky बना दिया।

Puran Kumar Suicide Case: System पर सवाल

करीब 70 दिन पहले, IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में अपनी service revolver से आत्महत्या कर ली थी।
जेब से मिले 9 पन्नों के suicide note में उन्होंने:

  • मानसिक उत्पीड़न
  • जातिगत भेदभाव
  • अपमान
  • करियर खत्म करने की साजिश

जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।

इन आरोपों में 15 IAS-IPS अफसरों के नाम सामने आए हैं।

SIT की जांच, पर Charge Sheet अभी दूर

चंडीगढ़ पुलिस की SIT अब तक करीब 40 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है लेकिन 70 दिन बाद भी चार्जशीट नहीं। सोमवार को हरियाणा के Chief Secretary अनुराग रस्तोगी से भी SIT पूछताछ करेगी। उन्हें Sector-9 Police Headquarters बुलाया गया है।

SIT का कहना है कि जल्द ही कोर्ट में Status Report पेश की जाएगी। “छुट्टी पर अफसर, सिस्टम आराम में — और जवाबदेही स्टेटस रिपोर्ट में!”

QUAD में भारत को नजरअंदाज कर ट्रंप ने बिगाड़े US-India Relations?

Related posts

Leave a Comment