“फर्जी नंबर प्लेट वाला ‘फर्जी बाबा’… तिहाड़ से ही फिर गिरफ्तार!”

अजमल शाह
अजमल शाह

दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर विवादित बाबा चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी पर शिकंजा कस दिया है। इस बार मामला है— लग्जरी गाड़ियों पर फर्जी एंबेसी नंबर प्लेट लगाने का हाई-प्रोफाइल स्कैम

दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल परिसर के अंदर ही उसे औपचारिक रूप से दोबारा गिरफ्तार कर लिया है। मतलब बाबा का लोकेशन अपडेट वही है— तिहाड़ से तिहाड़।

कौन हैं चैतन्यानंद?—‘मैनेजमेंट गुरु’ से ‘केस मैनेजमेंट’ तक का सफर

स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती, पहले SRISIIM (Sri Sharada Institute of Indian Management) के डायरेक्टर रहे। लेकिन आरोपों की लिस्ट ऐसी कि किसी थ्रिलर सीरीज में भी कम ही मिलती— छात्राओं से छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी स्कॉलरशिप घोटाला और अब… फर्जी एंबेसी नंबर प्लेट रैकेट।

सितंबर 2025 में छात्राओं ने उनके खिलाफ बेहद गंभीर आरोप लगाए थे। 27 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने उन्हें आगरा के एक होटल से अरेस्ट किया था, जो ‘आध्यात्मिक यात्रा’ पर नहीं, बल्कि भागने के रूट पर निकले थे।

फोन में मिला ‘छेड़छाड़ का डेटा पैक’: अश्लील चैट, फोटोज और संदिग्ध बातचीत

पुलिस जांच में 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए। उनके फोन से बरामद चैट्स में— एक एयर होस्टेस के साथ तस्वीरें, छात्राओं को भेजे गए अश्लील मैसेज, अभद्र भाषा, कमरे में बुलाकर गलत तरीके से छूने के आरोप।

और ये सब अकेले नहीं— हॉस्टल की तीन महिला वार्डन भी आरोपित हैं, जो छात्राओं को बाबा के कमरे तक ले जाने के लिए “गाइड” की भूमिका निभाती थीं।

अब फर्जी नंबर प्लेट केस ने बढ़ाई मुसीबत

दिल्ली पुलिस की नई FIR के अनुसार— बाबा लग्जरी गाड़ियों पर एंबेसी के फर्जी नंबर लगाते थे ताकि पुलिस चेकिंग, टैक्स और ट्रैकिंग से बच सकें।

यानी आध्यात्मिकता नहीं, ‘VIP एंट्री’ चल रही थी। तिहाड़ में पहले से बंद, और अब नई गिरफ्तारी ने उनकी ‘लीगल यात्रा’ की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

10वीं बार CM नीतीश! पीएम–योगी समेत दिग्गजों की भारी भीड़

Related posts

Leave a Comment