प्रेमी संग पति की फिल्मी स्टाइल में हत्या, एक्सीडेंट की साजिश रची थी पत्नी ने!

Lee Chang (North East Expert)
Lee Chang

इंदौर की सोनम रघुवंशी ने हनीमून पर पति की हत्या की प्लानिंग की थी, लेकिन प्रमोद कंवर ने तो क्राइम थ्रिलर को नए लेवल पर पहुंचा दिया।
राजसमंद की प्रमोद ने अपने आशिक राम सिंह के साथ मिलकर पति शेर सिंह को रास्ते से हटाया — और वो भी फिल्मी अंदाज़ में।

वोटर लिस्ट या नागरिकता टेस्ट?” बिहार में चुनाव से पहले सुप्रीम सवाल

स्कूल का प्यार बना पति की मौत की वजह

प्रमोद और राम सिंह का अफेयर कोई नया नहीं था। 14 साल पुराना लव अफेयर, स्कूल टाइम से शुरू हुआ और शादी के बाद भी जारी रहा। 2021 में प्रमोद को जो संतान हुई, वो पति की नहीं बल्कि प्रेमी राम सिंह की थी — ये खुलासा पुलिस जांच में हुआ।

झगड़ा, साजिश और एक्सीडेंट ड्रामा

21 जून 2025 को पति-पत्नी के बीच फिर झगड़ा हुआ। इसके बाद प्रमोद ने अपने लवर के साथ मिलकर सड़क हादसे जैसी दिखने वाली हत्या की साजिश रच डाली। 3 दिन बाद 24 जून को शेर सिंह की लाश एक पुलिया के पास मिली — धारदार हथियारों के वार के साथ।

सुपारी वाला प्यार: 1-1 लाख में खरीदे गए हत्यारे

राम सिंह ने हत्या के लिए अपने दो साथी शौकीन कुमार और दुर्गाप्रसाद को 1-1 लाख रुपये की सुपारी दी। प्रमोद ने राम सिंह के अकाउंट में 38,000 रुपये ट्रांसफर किए और 600 रुपये का खूनी हथियार भी खरीदा गया।

क़त्ल की सवारी: किराए की ईको कार, और खून से सने कपड़े

हत्या के बाद तीनों आरोपी मातृकुंडिया घाट पहुंचे, वहां नहाया, खून से सने कपड़े बदले, और कार साफ की। फिर अलग-अलग दिशाओं में भाग निकले, जैसे कि क्राइम थ्रिलर में होता है।

पुलिस का हाई-टेक राडार: CCTV, कॉल रिकॉर्ड और GPS का धमाका

राजसमंद पुलिस ने 8 स्पेशल टीमें बनाईं। CCTV फुटेज, टेलीफोन कॉल्स और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से राम सिंह को अहमदाबाद से पकड़ लिया गया। अब आरोपी प्रमोद और उसके दो हत्यारे साथी भी गिरफ्तार हो चुके हैं।

कोर्ट में पेशी और न्यायिक हिरासत

राम सिंह को रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है।

राजनीति छोड़, खेत जोतेंगे शाह! वेद-उपनिषद के साथ खेती का मन

Related posts

Leave a Comment