रवि किशन की वर्कआउट फोटोज देख बोलेंगे– सलमान खान प्रो मैक्स

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

भोजपुरी सिनेमा के महानायक और सांसद रवि किशन इस वक्त न सिर्फ सन ऑफ सरदार 2 को लेकर सुर्खियों में हैं, बल्कि उनकी वायरल जिम फोटोज ने भी इंटरनेट पर भूकंप ला दिया है।
कैप्शन था – “ध्यान की अवस्था”, लेकिन लोगों का ध्यान पूरी बॉडी पर टिक गया!

वोटर लिस्ट या नागरिकता टेस्ट?” बिहार में चुनाव से पहले सुप्रीम सवाल

सलमान भाई का ‘प्रो मैक्स’ वर्जन?

रवि किशन की कुछ बाइसेप्स-ट्राइसेप्स पसीने से लथपथ तस्वीरें पोस्ट हुईं, और फिर कमेंट सेक्शन में हाहाकार मच गया:

“मुझे लगा सलमान खान हैं!”
 “रवि किशन = सल्लू + शुद्ध देसी पॉवर!”
 “यह तो भाईजान का Bhojpuri reboot लग रहा है!”
 “अब सलमान को भी ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी रवि बाबू से।”

इंटरनेट पर ये फोटो सत्संग के पोस्टर जितनी पवित्र और बॉडीबिल्डिंग मैगज़ीन जितनी ठोस लग रही हैं।

‘सन ऑफ सरदार 2’ में दिखेगी रवि की नई चमक

रवि किशन की यह फिटनेस कोई संयोग नहीं, बल्कि आने वाली एक्शन-कॉमेडी फिल्म का हिस्सा है। अजय देवगन की अगुआई में बनी इस फिल्म में
 मृणाल ठाकुर,
 संजय मिश्रा,
 दीपक डोबरियाल
जैसे नामचीन कलाकार नजर आएंगे।

निर्देशक हैं विजय कुमार अरोड़ा, और रिलीज़ डेट 25 जुलाई तय की गई है। यानी इस बार “दुल्हन वही जो पिया मन भाए” नहीं, बल्कि “बाइसेप्स वही जो कैमरे में छा जाए!”

ध्यान में लीन रवि, लेकिन सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग

रवि किशन इन दिनों अपने राजनीतिक कार्यों के साथ-साथ फिटनेस अवतार में भी उतर चुके हैं। उनका सोशल मीडिया अब योग, वेटलिफ्टिंग और पसीना बहाने का मंच बन चुका है। और जो भी देखता है, वही कहता है — “भोजपुरी के भाईजान आ गए हैं!”

राजनीति छोड़, खेत जोतेंगे शाह! वेद-उपनिषद के साथ खेती का मन

Related posts

Leave a Comment