
लैटिन अमेरिका एक बार फिर वैश्विक भू-राजनीति के केंद्र में आ गया है। वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिकी हमलों के बाद पूरे देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है।
मादुरो ने इन हमलों को अमेरिका की ओर से तेल और खनिज संसाधनों पर कब्ज़ा करने की साजिश। और वेनेज़ुएला की राजनीतिक स्वतंत्रता तोड़ने का प्रयास बताया है।
Caracas में धमाके, Military Bases बने निशाना
राष्ट्रीय राजधानी काराकास के कई इलाकों में लगभग एक साथ कई धमाके। सैन्य ठिकानों को निशाना बनाए जाने की खबर।
- La Carlota Military Airport
- Fuerte Tiuna Military Base
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आसमान में विमानों की आवाज़ और आग की लपटें भी देखी गईं।
US Action: ट्रंप प्रशासन के हमले का दावा
CBS News ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेज़ुएला के भीतर सैन्य ठिकानों समेत कई ठिकानों पर हमले का आदेश दिया है।
हालांकि, व्हाइट हाउस की ओर से अब तक आधिकारिक विस्तृत बयान सामने नहीं आया है।
Maduro का आदेश: Defense Plans Activate
राष्ट्रपति मादुरो ने “External Destabilization Situation” घोषित करते हुए। राष्ट्रीय आपातकाल संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर, सभी National Defense Plans को लागू करने के निर्देश।

साथ ही सरकार ने सभी सामाजिक और राजनीतिक शक्तियों को “Imperialist Attack” के खिलाफ Lambandi (Mobilization) Plans एक्टिव करने की अपील की है।
वेनेज़ुएला का अंतरराष्ट्रीय मंच पर अमेरिका पर हमला
सरकारी बयान में कहा गया-“वेनेज़ुएला, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने अमेरिका की मौजूदा सरकार द्वारा की गई बेहद गंभीर सैन्य आक्रामकता को खारिज करता है, उसका विरोध करता है और उसकी निंदा करता है।”
Maduro vs Trump Tension
यह संकट ट्रंप प्रशासन द्वारा राष्ट्रपति मादुरो पर ड्रग ट्रैफिकिंग और संगठित अपराध में शामिल होने के आरोपों के बाद और गहराया है।
वॉशिंगटन लंबे समय से मादुरो सरकार पर दबाव बढ़ा रहा था।
21वीं सदी में Democracy Export की Packaging बदल गई है—अब “Freedom” के साथ Oil & Minerals Free!
Global politics में syllabus वही, बस headline बदलती है।
दुनिया की नज़रें अब इस पर हैं कि यह संकट diplomacy तक सीमित रहेगा या battlefield तक जाएगा।
काम आज, पैसा 7 दिन में! अब मजदूर इंतज़ार नहीं, ब्याज गिनेंगे
