सीरिया में ISIS की गोली, अमेरिका में गूंजा अलर्ट: ट्रंप का सख्त संदेश

हुसैन अफसर
हुसैन अफसर

सीरिया में एक बार फिर इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अमेरिका को सीधी चुनौती दी है. US सेंट्रल Command के मुताबिक, ISIS के एक बंदूकधारी के हमले में 2 अमेरिकी सैनिक, 1 अमेरिकी नागरिक इंटरप्रेटर (अनुवादक)
की मौत हो गई है.

इस हमले में तीन अन्य अमेरिकी सैनिक घायल भी हुए हैं. जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मौके पर ही मार गिराया गया.

घायल सैनिकों का इलाज जारी

अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद घायलों को तुरंत मेडिकल सुविधा दी गई। स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। यह हमला उस वक्त हुआ जब अमेरिकी बल क्षेत्र में सक्रिय ऑपरेशन में शामिल थे.

ट्रंप का सख्त संदेश: “करारा जवाब देंगे”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा— “यह हमला अमेरिका और सीरिया दोनों के खिलाफ ISIS की साजिश है.”

उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि ISIS को इसका बहुत कड़ा जवाब दिया जाएगा। ट्रंप का यह बयान बताता है कि अमेरिका इस हमले को हल्के में लेने के मूड में नहीं है.

सीरियाई सरकार ने भी की निंदा

इस हमले की सीरिया सरकार ने भी कड़ी निंदा की है. सरकारी बयान में कहा गया कि आतंकवाद क्षेत्रीय स्थिरता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। ISIS जैसे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। यानी इस बार हमला सिर्फ अमेरिका नहीं, पूरी क्षेत्रीय सुरक्षा पर सवाल बन गया है.

शहीदों की पहचान अभी गोपनीय

US Central Command ने बताया है कि मारे गए सैनिकों और नागरिक की पहचान 24 घंटे तक सार्वजनिक नहीं की जाएगी। पहले उनके परिजनों को सूचना दी जाएगी।

यह प्रक्रिया अमेरिकी सैन्य नियमों के तहत अपनाई जाती है.

ISIS कमजोर है— ये दावा अक्सर किया जाता है, लेकिन हर ऐसा हमला याद दिलाता है कि आतंकवाद सुर्खियों से नहीं, रणनीति से हारता है अब दुनिया की नजर इस पर है कि अमेरिका का “करारा जवाब” कहां और कैसे आता है.

भारत पहुंचे Lionel Messi, 10 लाख में Meet & Greet! जानिए GOAT Tour

Related posts

Leave a Comment