
Under 19 Asia Cup 2025 में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. मैदान में टक्कर से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है — क्या भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाएंगे, या नहीं?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से टीम इंडिया ने इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में No Handshake Policy अपनाई हुई है.
पहले भी नहीं हुआ था हैंडशेक
इससे पहले Asia Cup 2025, Women’s World कप, Rising Stars Asia कप में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया.
टीम इंडिया का साफ संदेश था — “हम सिर्फ क्रिकेट खेलने आए हैं, औपचारिकता निभाने नहीं.”
ICC की बड़ी मांग: पॉलिटिक्स दूर रखें
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा रुख अपनाया है. ICC चाहती है कि राजनीति को जूनियर क्रिकेट से पूरी तरह दूर रखा जाए खेल भावना बनी रहे।
लेकिन आखिरी फैसला अब भी BCCI के पाले में है
BCCI का स्टैंड साफ, टीम मैनेजर को निर्देश
एक BCCI अधिकारी ने साफ कहा कि “खिलाड़ियों को कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन टीम मैनेजर आनंद दातार को पहले से निर्देश हैं.”

अगर भारतीय टीम हैंडशेक नहीं करती है, तो मैच रेफरी को पहले से जानकारी देनी होगी ICC को आधिकारिक तौर पर सूचित किया जाएगा। यानी फैसला सोच-समझकर और नियमों के तहत होगा.
फैंस के लिए यह सिर्फ मैच नहीं, संदेश है
पिछले टूर्नामेंट्स में नो हैंडशेक फैसले को भारतीय फैंस ने खुलकर सपोर्ट किया. सोशल मीडिया पर इसे आत्मसम्मान, सख्त लेकिन शांत संदेश बताया गया.
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि U19 टीम भी उसी लाइन पर चलेगी.
तो क्या आज भी नहीं मिलेंगे हाथ?
ICC की अपील के बावजूद, मौजूदा हालात को देखते हुए BCCI के हैंडशेक की अनुमति देने की संभावना कम। No Handshake Policy जारी रह सकती है अब नजरें मैच से ज्यादा मैच से पहले होने वाले पल पर टिकी हैं.
ईरान में फिर गिरफ्तार नोबेल विजेता नरगिस मोहम्मदी, सरकार पर सवाल
