
लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल, 2025’ पेश किया। जैसे ही यह बिल पेश हुआ, सदन में हंगामा मच गया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर कहा कि “मोदी जी को दो चीज़ों से नफरत है – महात्मा गांधी के विचार और गरीबों के अधिकार।”
MGNREGA: गांधी जी के ग्राम-स्वराज का जीवंत रूप
राहुल गांधी ने आगे कहा कि MGNREGA, महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने का जीता-जागता उदाहरण है। करोड़ों ग्रामीण भारतीयों की रोज़ी-रोटी की गारंटी। COVID-19 काल में आर्थिक सुरक्षा कवच का काम।
विपक्ष का आरोप: NDA सरकार MGNREGA को कमजोर कर रही
राहुल गांधी ने दावा किया कि NDA सरकार सिस्टमेटिकली MGNREGA को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। बिल के तहत अब रोजगार सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल के अंतर्गत आएगा। बजट, नियम और स्कीम केंद्र तय करेगा। राज्यों को 40% खर्च उठाने के लिए मजबूर किया जाएगा। फंड खत्म होने या फसल के मौसम में मजदूर महीनों तक बेरोजगार रहेंगे।

सड़क से लेकर संसद तक विरोध
राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष इस ‘जन-विरोधी बिल’ का विरोध करेगा। यह बिल महात्मा गांधी के आदर्शों का अपमान है। मोदी सरकार अब ग्रामीण परिवारों की सुरक्षित रोज़ी-रोटी को टारगेट कर रही है।
नहीं रहे डॉ. रामविलास दास वेदांती- अयोध्या आंदोलन का एक युग हुआ समाप्त
