
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड के देहरादून में त्रिपुरा के एक छात्र की हत्या को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस घटना को सीधे तौर पर “नफ़रत से उपजा भयावह अपराध” करार दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि यह कोई अचानक हुआ अपराध नहीं, बल्कि सालों से फैलाए जा रहे ज़हर का नतीजा है।
क्या है पूरा मामला?
पश्चिम त्रिपुरा के नंदननगर निवासी 24 वर्षीय एंजेल चकमा पर 9 दिसंबर को देहरादून में छह लोगों के एक समूह ने हमला किया था। गंभीर रूप से घायल एंजेल की 26 दिसंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई।
Rahul Gandhi का BJP पर सीधा आरोप
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा- “नफ़रत एक रात में पैदा नहीं होती। इसे सालों तक पाला-पोसा जाता है – ज़हरीली ऑनलाइन सामग्री और गैर-जिम्मेदार बयानबाज़ी के ज़रिए, ख़ासतौर पर युवाओं के बीच।”
उन्होंने कहा कि देहरादून में एंजेल चकमा और उनके भाई माइकल के साथ जो हुआ, वह भारत की आत्मा पर हमला है।
Akhilesh Yadav की तीखी प्रतिक्रिया
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने लिखा – “यह हत्या नफ़रती मानसिकता का घिनौना परिणाम है। विघटनकारी सोच रोज़ किसी की जान ले रही है।”
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि “सरकारी संरक्षण में पल रहे नफ़रत के तत्व देश की एकता-अखंडता के लिए ख़तरा बन चुके हैं।”
सिस्टम पर सवाल, समाज के लिए चेतावनी
जब छात्र पढ़ने जाते हैं और लाश बनकर लौटते हैं, जब पहचान सवाल बन जाती है और इंसानियत जवाब खो देती है— तो सवाल सिर्फ़ अपराध का नहीं, उस माहौल का भी है जो इसे ‘नॉर्मल’ बना देता है।
Gajkesari Rajyog : 2 जनवरी को गुरु-चंद्र युति से खुलेगा किस्मत का खजाना
