तालिबान अब “भारत के एजेंट”? पाकिस्तान का नया राग!

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच का पुराना झगड़ा एक बार फिर हॉट टॉपिक बन गया है। और इस बार भी कहानी वही पुरानी है – “हम तो शरीफ थे, हमें तो उकसाया गया”। लेकिन Twist ये है कि पाकिस्तान अब तालिबान को भी भारत का एजेंट बता रहा है। जी हां! वही तालिबान जिसे कभी पाकिस्तान ने पाल-पोसकर बड़ा किया था।

पाकिस्तान का सीधा सिग्नल: “अफगानों, निकल लो!”

पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने खुलकर कहा है कि “अब पाकिस्तान में रहने वाले किसी भी अफगानी के लिए जगह नहीं है। वतन जाओ, वहां अब तुम्हारी खिलाफत है।”

Translation: “हमें अब अफगानों की मेहमाननवाज़ी का कोई शौक नहीं, हमारी जनता पहले से ही परेशान है।”

कहने का मतलब साफ है – जो भी अफगानी अब तक पाकिस्तान में था, वो भी अब आउट! दुकान है? बिजनेस है? Sorry, सिर्फ कपड़े लेकर जाओ, बाकी सब ‘पाक जमीन’ का हिस्सा है।

तालिबान पर सीधे आरोप: “अब ये इंडिया के आदमी हैं!”

ख्वाजा आसिफ का आरोप है कि तालिबान भारत के इशारों पर पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रच रहा है। TTP (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) और तालिबान में गुपचुप मेलजोल है। सीजफायर तोड़कर डूरंड लाइन के पास पाकिस्तान पर हमले किए जा रहे हैं। “हमने 836 बार विरोध किया, 13 बार डेमार्श भेजा… अब और नहीं सहेंगे।”

Translation: “हमने बहुत मेल-मुलाकात कर ली, अब हम भी तेवर में हैं।”

3 क्रिकेटर्स की मौत और गुस्से में अफगानिस्तान

पाकिस्तान के कथित हवाई हमले में अफगानिस्तान के तीन लोकल क्रिकेटर्स की मौत के बाद माहौल पूरी तरह से गरम है। तालिबान ने साफ कहा कि पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़कर पक्तिका प्रांत में बम गिराए। अब ये ‘मैच’ डिप्लोमेसी से नहीं, सीधे मैदान में खेला जा रहा है।

2021 से अब तक 10,000 से ज़्यादा आतंकी हमले: पाकिस्तान का दावा

आसिफ ने ये भी बताया कि 2021 से अब तक पाकिस्तान में 10,347 आतंकी हमले हुए। इनमें 3,844 नागरिक और सुरक्षाकर्मी मारे गए। और इसका पूरा ठीकरा, सीधा काबुल के सिर पर फोड़ा जा रहा है।

राहुल को बड़ी राहत! गवाहों की एंट्री कैंसिल, कोर्ट ने कह दिया “ना बाबा ना”

Related posts

Leave a Comment