ट्रंप बोले: पाकिस्तान-अफगानिस्तान का झगड़ा? “चुटकी में सुलझा दूं!”

हुसैन अफसर
हुसैन अफसर

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया को एक बार फिर याद दिलाया कि उनका शांति मिशन अब भी ऑन है। “पाकिस्तान-अफगानिस्तान का मामला एक दिन में सुलझा देता। वैसे भी मुझे जंग सुलझाना पसंद है।”

ट्रंप बोले: “मुझे लड़ाइयाँ रोकनी आती हैं, और अमेरिका चलाना भी!”

ट्रंप ने कैमरे के सामने आत्मविश्वास से कहा, “मैंने आठ युद्ध रुकवाए हैं… और लाखों लोगों की जान बचाई है।”

Translation: “अगर सीरीज़ होती ‘How to Stop Wars’, तो मैं उसका शो-रनर होता।”

क्रिकेट के मैदान में भी बम गिरे, ACB ने लिया बड़ा फैसला

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पुष्टि की है कि पक्तिका में पाकिस्तानी हमले में तीन क्रिकेटर्स – कबीर, सिबग़तुल्लाह और हारून की मौत हो गई। साथ में पांच आम नागरिक भी मारे गए।

इस त्रासदी के बाद ACB ने पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय T20 सीरीज़ से हटने का ऐलान किया। राशिद ख़ान बोले – “ये हमला बर्बर है, अनैतिक है, और हम चुप नहीं बैठेंगे।” गुलबदीन नायब ने कहा – “हमारे जज़्बे को कोई बम नहीं हरा सकता।”

सीजफायर का सीधा उल्लंघन: तालिबान का आरोप, पाकिस्तान का साइलेंस मोड

दोनों देशों के बीच क़तर की मध्यस्थता से 48 घंटे का संघर्षविराम लागू किया गया था। लेकिन तालिबान का दावा है“पाकिस्तान ने पक्तिका में तीन जगहों पर बमबारी की। ये सीजफायर का खुला उल्लंघन है।”

पाकिस्तान की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। शायद ट्विटर हैंडल बंद है… या फिर “No Comments” मोड चालू है।

क्रिकेट बन गया जंग का collateral damage

जहां राजनीति में गूंज है, वहां खेल भी शिकार बनता है। ACB का कहना है कि खिलाड़ियों की इज़्ज़त के लिए वो अब पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेंगे। इस फैसले का समर्थन खुद राशिद ख़ान, मोहम्मद नबी और गुलबदीन नायब ने किया है।

“जिसने सहा ज़ुल्म, उसी को किया गया क़ैद!” – राहुल का समर्थन

Related posts

Leave a Comment