ओबामा बोले: ग़ज़ा में भुखमरी रोकने को फौरन मदद पहुँचाई जाए

Jyoti Atmaram Ghag
Jyoti Atmaram Ghag

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ग़ज़ा में भुखमरी और मानवीय संकट को लेकर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट्स साझा करते हुए कहा कि दुनिया को ग़ज़ा की इस भयावह स्थिति पर चुप नहीं बैठना चाहिए।

“लोगों से खाना और पानी दूर रखना अमानवीय है”

ओबामा ने साफ़ शब्दों में कहा, “ग़ज़ा में लोगों तक सहायता पहुंचने की अनुमति दी जानी चाहिए। लोगों से खाना और पानी दूर रखने का कोई तर्क नहीं है।”

उन्होंने रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बताया कि भुखमरी और अकाल के चलते ग़ज़ा के निर्दोष लोगों की ज़िंदगी ख़तरे में है।

ग़ज़ा में हालत बद से बदतर, WHO की चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ग़ज़ा में बढ़ते कुपोषण को “ख़तरनाक स्तर” तक पहुंचा बताया है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि भविष्य में बड़े पैमाने पर मौतों की आशंका जताई जा रही है।

मदद की कोशिशें: जॉर्डन और UAE का राहत अभियान

रविवार को जॉर्डन और यूएई ने ग़ज़ा में हवाई मार्ग से राहत सामग्री गिराई। हालांकि, यह अब भी ज़रूरत के मुकाबले बेहद कम है।

इसराइल की आंशिक राहत: 10 घंटे की सैन्य रोक

इसराइल ने ऐलान किया है कि वह ग़ज़ा के कुछ हिस्सों में हर दिन 10 घंटे का सैन्य अभियान रोक कर, सहायता सामग्री के लिए कॉरिडोर खोलेगा।

अब और चुप नहीं रहा जा सकता

बराक ओबामा का यह बयान न केवल एक चेतावनी है, बल्कि एक मानवीय अपील भी है। ग़ज़ा के लाखों लोगों को खाना, पानी और दवा मिलना उनका हक़ है। दुनिया को एकजुट होकर इस संकट में तत्काल और प्रभावी कदम उठाने होंगे।

फाइलें दौड़ीं, पोस्टिंग बदली — यूपी में तबादला तूफान

Related posts

Leave a Comment