
इम्फाल में शिक्षक दिवस समारोह के मौके पर मणिपुर के मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार, केंद्र और सशस्त्र समूहों के बीच हस्ताक्षरित ऑपरेशन निलंबन (SOO) समझौते को पूरी तरह लागू किया जाएगा।
उन्होंने यह भी दोहराया कि सरकार का प्राथमिक उद्देश्य राज्य में शांति और सामान्य स्थिति की बहाली है।
NH Blockade को लेकर क्या बोले गोयल?
जब उनसे पूछा गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग को फिर से खोलने को लेकर क्या प्रगति है, तो उन्होंने साफ किया कि 4 सितंबर को जो सहमति बनी थी, उसे शीघ्र ही अमल में लाया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो लंबे समय से आवाजाही में परेशानी का सामना कर रहे थे।
बफर जोन की मांग पर सरकार का रुख
कुकी-ज़ो काउंसिल द्वारा कुकी और मेइतेई क्षेत्रों के बीच बफर ज़ोन की सख्त मांग के बारे में पूछे जाने पर, गोयल ने कहा कि सरकार ने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ निभाया जाएगा।
“हम SOO समझौते के हर एक पॉइंट का सम्मान करेंगे। शांति और सह-अस्तित्व हमारा लक्ष्य है।” — पुनीत गोयल
क्या है Operation Suspension (SOO) समझौता?
SOO यानी Suspension of Operation Agreement एक त्रिपक्षीय समझौता है, जिसमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार और विभिन्न सशस्त्र समूह शामिल होते हैं। इसका मकसद है संघर्ष विराम, ताकि शांति वार्ता के ज़रिए समाधान निकाला जा सके।
उम्मीद की नई किरण
मणिपुर में लंबे समय से चल रही अशांति के बीच यह बयान उम्मीद की नई किरण लेकर आया है। अब देखने वाली बात होगी कि इस समझौते के प्रावधान ज़मीन पर कितनी तेजी से लागू होते हैं और इससे आम जनता को क्या राहत मिलती है।
“‘हर मुसलमान बांग्लादेशी है?’ – मदनी vs सरमा का सियासी तमाशा”