“पढ़े-लिखे लोग तो आत…” — महंत का बयान जिसने हड़कंप मचा दिया

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर आयोजित Bundelkhand Gaurav Foundation के इवेंट में माहौल सम्मान और वीरगाथा का होना चाहिए था… लेकिन मुख्य अतिथि बने अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने स्टेज पर आते ही ऐसा बयान दे दिया कि फिज़ा में तलवारबाज़ी वाली तासीर आ गई।

उन्होंने मुसलमानों और मदरसों पर ऐसे कमेंट किए जिनसे सोशल मीडिया से लेकर सियासत तक हलचल मच गई। बयान सुनते ही न्यूज़ रूम्स ने ब्रेकिंग तैयार रखी और पॉलिटिकल पार्टियों ने अपने-अपने स्क्रिप्ट निकाल ली।

“पढ़े-लिखे लोग तो आत…” — महंत का बयान जिसने हड़कंप मचा दिया

महारानी लक्ष्मीबाई के जयंती कार्यक्रम में अचानक वाइब ‘देशभक्ति से विवादभक्ति’ की तरफ मुड़ गई, जब महंत राजूदास ने मंच से तीखे आरोप लगाए।
उन्होंने आरोपों का पुलिंदा खोलते हुए कहा कि कुछ डॉक्टरों और प्रोफेशनल्स के पकड़े जाने के आधार पर, पढ़े-लिखे मुसलमानों को शक के दायरे में रखने लगे।

समाज ने तुरंत सवाल किया— “सामान्यीकरण के चक्कर में पूरी कम्युनिटी को टारगेट करना ठीक है?” “क्या ये बयान सनातन पर ज्यादा बोझ डालते हैं या राजनीति पर?”

Dhirendra Shastri की ‘सनातन एकता यात्रा’ को फुल सपोर्ट

महंत राजूदास ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा को खुला समर्थन दिया और कहा कि हिंदुओं को एकजुट करने में कुछ गलत नहीं। “Jhansi का इवेंट आधा इतिहास, आधा राजनीतिक रैली और पूरा कंट्रोवर्सी बन गया!”

अखिलेश यादव पर तीर, निशाना मथुरा पर

इवेंट में अखिलेश यादव भी बिना बुलाए चर्चा में आ गए। महंत ने कहा कि अखिलेश खुद को भगवान कृष्ण का वंशज बताते हैं लेकिन मथुरा मुद्दे पर चुप रहते हैं। अब भैया, राजनीति में Silent Mode और Airplane Mode दोनों बड़ी रणनीतियाँ हैं, लेकिन स्टेज पर ये बातें बड़े मज़ेदार लगती हैं।

मदरसों पर ‘बुलडोजर थ्योरी’ — सियासत फिर गर्म

महंत राजूदास ने मदरसों के लिए दो रास्ते सुझाए— या तो बुलडोजर चले या उनकी शिक्षा प्रणाली पूरी बदल दी जाए। कुल मिलाकर, मंच पर संवाद कम और सख़्ती ज़्यादा नजर आई।

Jhansi का ये कार्यक्रम बताता है कि जहां भी कैमरा, माइक और चुनावी हवा हो… वहाँ बयानबाज़ी का तापमान अपने आप Heat Wave Alert में बदल जाता है।

“AI पर ब्लाइंड ट्रस्ट?—पिचाई बोले: पहले चश्मा लगाइए!”-गूगल की चिंता

Related posts

Leave a Comment