ट्रेन चलेगी वही, किराया बढ़ेगा नया! रेलवे का New Year Gift

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

नए साल की उलटी गिनती शुरू होते ही Indian Railways ने करोड़ों यात्रियों को एक ऐसा सरप्राइज़ दे दिया है, जो मिठास से ज्यादा महंगाई का स्वाद देता है। रेलवे ने ट्रेन टिकट किराया बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसकी नई दरें 26 दिसंबर 2025 से लागू होंगी।

रेलवे का कहना है कि यह बढ़ोतरी “नाममात्र” है, लेकिन यात्रियों के लिए यह साफ संदेश है— सफर वही पुराना, कीमत थोड़ी नई।

Fare Hike Explained: कितना बढ़ेगा किराया?

रेलवे ने टिकट किराए में 1 से 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है। सुनने में मामूली लगने वाला यह आंकड़ा लॉन्ग डिस्टेंस ट्रैवलर्स की जेब पर सीधा असर डालेगा।

नया किराया स्ट्रक्चर

General Class 215 किमी से ज्यादा यात्रा पर 1 पैसा प्रति किमी अतिरिक्त। Mail/Express, Non-AC & AC Classes
2 पैसे प्रति किमी अतिरिक्त। 215 किमी से कम दूरी कोई बदलाव नहीं, पुराना किराया ही लागू रहेगा।

रेलवे का मानना है कि 214 किमी तक यात्री मुस्कुरा सकता है, 216 किमी पर जेब खुलनी चाहिए।

Impact on Passengers: जेब पर कितना असर?

अगर आप Non-AC ट्रेन से 500 किमी का सफर करते हैं, तो अब आपको 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। AC यात्रियों के लिए भी लॉन्ग जर्नी थोड़ी सी महंगी हो जाएगी।

हालांकि रेलवे ने साफ किया है कि Suburban ट्रेंस Monthly Season Tickets (MST) इन पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, ताकि रोज़ सफर करने वाला आम आदमी ज्यादा प्रभावित न हो।

Railway Logic: 600 करोड़ की Extra Income

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इस Fare Hike से करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होने का अनुमान है। रेलवे का तर्क है कि बढ़ती Operational कॉस्ट, Maintenance एक्सपेंसेस, Passenger Facilities को देखते हुए यह फैसला जरूरी था।

यात्रियों के लिए यह “छोटी बढ़ोतरी” है, रेलवे के लिए “बड़ी राहत”।

Festive Relief: Christmas & New Year Special Trains

जहां एक तरफ किराया बढ़ा है, वहीं दूसरी ओर रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए Special Trains का ऐलान भी किया है।

Special Train Highlights

  • देशभर के 8 जोन में स्पेशल ट्रेनें
  • कुल 244 अतिरिक्त ट्रिप्स
  • प्रमुख रूट:
  1. Delhi – Howrah
  2. Lucknow & आसपास के शहर
  3. Mumbai–Goa (Konkan Route)
  4. Mumbai–Nagpur
  5. Pune–Sanganer
  6. महाराष्ट्र के कई व्यस्त रूट

रेलवे का दावा है कि इससे घर जाने और घूमने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।

T20 WC 2026: SKY का इम्तिहान, नई टीम-नई कहानी! गिल-जितेश बाहर

Related posts

Leave a Comment