
उत्तर प्रदेश के 23 पीसीएस अफसरों का IAS बनने का रास्ता लगभग साफ है, तो वहीं भीषण गर्मी से जूझ रहे राज्य में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है।
इधर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हलचल कम नहीं — एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप से अपनी तीखी टिप्पणियों पर खेद जताया, और ट्रंप ने भी माफ कर देने वाला रुख अपनाया। उधर कुशीनगर में पाकिस्तान नागरिक की गिरफ्तारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लखनऊ में रोमांच का तड़का लगने जा रहा है — जनेश्वर मिश्र पार्क में एडवेंचर ज़ोन और नया फूड कोर्ट बनेगा।
आज के इस अपडेट में हम आपको देश और दुनिया की उन बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिनका असर प्रशासन, राजनीति, समाज और आम जनता पर सीधा पड़ेगा।
छापा पड़ा, बवाल मचा! अमेरिका में इमिग्रेशन को लेकर सड़कों पर आग
उत्तर प्रदेश के 23 PCS अफसर बनेंगे IAS
दिल्ली में आयोजित DPC बैठक में यूपी के 23 PCS अफसरों के IAS बनने की संभावना जताई गई है। इनमें भानु प्रताप यादव, बलराम सिंह, वंदिता श्रीवास्तव, अंजूलता जैसे नाम शामिल हैं। इससे प्रशासनिक सेवा में नए अनुभव और नेतृत्व जुड़ने की उम्मीद है।
यूपी में लू का कहर, सरकार अलर्ट पर
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी अस्पतालों को गर्मी से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है। बेड रिजर्व किए गए हैं और लोगों को सलाह दी गई है कि बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें। छाता और पानी साथ रखें।
कुशीनगर में पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
सेराजुल हक नाम का पाकिस्तानी नागरिक फर्जी दस्तावेज़ बनाकर भारत में रह रहा था। वोटर ID और आयुष्मान कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज़ फर्जी तरीके से बनवाए गए। गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी चांद अख्तर और शब्बीर भी गिरफ्तार।
अयोध्या में महंत नृत्यगोपाल दास ने किए रामलला के दर्शन
राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचे महंत नृत्यगोपाल दास ने राम दरबार में पूजन किया। वह प्राण प्रतिष्ठा के समय शामिल नहीं हो पाए थे, लेकिन आज उनकी भक्ति की झलक देखने को मिली।
लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में बनेगा एडवेंचर जोन
15 मीटर ऊंचे मल्टी-एक्टिविटी टावर और रोमांचक खेलों के साथ एडवेंचर ज़ोन की शुरुआत जल्द। गेट नंबर-4 के पास 1.5 एकड़ में और मरीन ड्राइव के पास नया फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा।
IPS स्वप्निल ममगाईं की DIG BSF पर पोस्टिंग
उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार IPS अफसर स्वप्निल ममगाईं को सीमा सुरक्षा बल (BSF) में DIG पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क में फिर बनी यारी
मस्क ने एक्स पर माफी मांगी – “ट्रंप पर मेरी पोस्ट सीमाएं लांघ गईं।” ट्रंप बोले – “कोई दुर्भावना नहीं!”
क्या अब फिर साथ आएंगे अमेरिका के दो सबसे चर्चित नाम?
यूपी में 50 मेधावी छात्रों को सीएम योगी देंगे जॉइनिंग लेटर
लखनऊ में आज सीएम योगी छात्रों को टैबलेट देकर सम्मानित करेंगे। शाम को कानपुर और मथुरा के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
“मोदी के साथ मुसलमान” – भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का सम्मेलन
अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आज मुस्लिम समुदाय के लिए बड़ा सम्मेलन। मंच पर होंगे भूपेंद्र चौधरी, केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, मुख्तार अब्बास नकवी और दानिश आज़ाद।