
पूरी दुनिया को टैरिफ लगाकर “Make America Great Again” का सपना दिखाने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब खुद Make America Nervous Again के दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल, उनके टैरिफ लगाने के फैसले पर अब अमेरिका का सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने जा रहा है — और खुद ट्रंप मान चुके हैं कि ये “अब तक का सबसे बड़ा फैसला” हो सकता है।
कोर्ट तक कैसे पहुंचा मामला?
ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर 25% से बढ़ाकर 50% तक टैरिफ ठोंक दिया था। लेकिन अब छोटे व्यापारियों और कुछ राज्यों के गठबंधन ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। उनका कहना है कि यह “अवैध और असंवैधानिक कदम” है।
अब मामला सुप्रीम कोर्ट के पास है, और सुनवाई 5 नवंबर को होनी है — यानी अमेरिका में इस दिन “ट्रंप वर्सेस टैक्स लॉ” का एपिसोड देखने को मिलेगा।
ट्रंप की टेंशन सोशल मीडिया पर भी लीक!
‘Truth Social’ पर ट्रंप ने अपनी बेचैनी खुद जाहिर कर दी — “अगर हम जीत गए, तो अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर देश बनेगा… लेकिन अगर हार गए, तो अमेरिका तीसरी दुनिया के दर्जे तक गिर जाएगा।”
यानि ट्रंप अब टैरिफ से ज़्यादा टेंशन टैक्स से ले रहे हैं!
चीन के साथ भी टैरिफ का ट्विस्ट
हाल ही में ट्रंप ने चीन पर 57% से घटाकर 47% टैरिफ कर दिया — और मुलाकात के बाद कहा, “अब जिनपिंग से बात हुई है, थोड़ा प्यार दिखाना भी ज़रूरी है।” मतलब, इकोनॉमिक वॉर अब थोड़ी डिप्लोमैटिक कॉमेडी में बदल गई है।

ईश्वर से भी गुहार
ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ऐसा न हो।” लगता है अब God Bless America की जगह उन्हें कहना चाहिए — “God, Please Pass My Tariff Case!”
कभी ट्रंप ने कहा था — “टैरिफ से देश अमीर बनते हैं।” अब लग रहा है, वकीलों और कोर्ट फीस से ही अमीर बनेंगे। 5 नवंबर को फैसला आएगा — और पूरी दुनिया देखेगी कि क्या अमेरिका ‘Tax Lagao Mission’ से बाहर निकल पाएगा या नहीं!
योगी के नेतृत्व में यूपी में 8 एक्सप्रेसवे जबरदस्त कनेक्शन स्टार्ट
