Delhi Red Fort Blast: फरीदाबाद टेरर कनेक्शन का खुलासा

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

सोमवार शाम करीब 6:50 बजे दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक हुंडई I20 कार में जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज इतनी तेज़ थी कि आसपास की गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए और कई लोगों के परखच्चे उड़ गए.

धमाका गेट नंबर-1 के पास हुआ, जहां उस वक्त ट्रैफिक भारी था. चश्मदीदों के मुताबिक, “धमाके के बाद भगदड़ मच गई, लोग जान बचाने के लिए भाग रहे थे.”

फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ा धमाका – पुलवामा का डॉक्टर उमर मोहम्मद आरोपी

जांच में बड़ा खुलासा हुआ है — ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई कार पुलवामा निवासी डॉक्टर उमर मोहम्मद की थी, जो उसी जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल से जुड़ा है, जिसका फरीदाबाद में 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उमर ने अपने साथियों के पकड़े जाने के बाद जल्दबाजी में यह धमाका किया. कार में ANFO (Ammonium Nitrate Fuel Oil) विस्फोटक का प्रयोग किया गया था.

तीन घंटे तक पार्किंग में बैठा था ड्राइवर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, कार चालक तीन घंटे तक लाल किला पार्किंग में बैठा रहा. वह कार से एक सेकंड के लिए भी बाहर नहीं निकला. शक है कि वो किसी “इंस्ट्रक्शन” का इंतजार कर रहा था.

सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि कार दोपहर 3:19 बजे पार्किंग में आई और 6:48 बजे बाहर निकली, ठीक कुछ मिनट बाद ही धमाका हो गया.

फिदायीन हमले का शक, कई एजेंसियां जांच में जुटीं

सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह फिदायीन स्टाइल हमला था. NIA, NSG, Delhi Police Special Cell, UP ATS, IB, Haryana और J&K पुलिस जांच में शामिल हैं.
कार मालिक तारिक को पुलवामा से हिरासत में लिया गया है. तारिक ने कार उमर मोहम्मद को दी थी.

घायलों का इलाज जारी, अमित शाह पहुंचे LNJP

गृह मंत्री अमित शाह ने LNJP अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. उन्होंने कहा —

“यह दर्दनाक घटना है. जांच के सभी एंगल खुले हैं. NIA और NSG की टीमें मौके पर हैं. प्रधानमंत्री को भी जानकारी दी गई है.”

देशभर में हाई अलर्ट – बिहार, यूपी, नागपुर तक सुरक्षा बढ़ाई गई

दिल्ली धमाके के बाद बिहार, लखनऊ, नागपुर और चेन्नई में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बिहार में तो विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के चलते एटीएस ने निगरानी बढ़ा दी है.

दिल्ली पुलिस की अपील – अफवाहों से बचें

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा – “घटना बेहद दुखद है. कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें, सिर्फ आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें.”

अब तक की जांच में क्या-क्या सामने आया

  • फरीदाबाद में मिले 2900 किलो विस्फोटक का लिंक दिल्ली ब्लास्ट से
  • कार में ANFO विस्फोटक का इस्तेमाल
  • डॉ. उमर मोहम्मद जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा
  • 9 की मौत, 20 घायल, कई राज्यों में अलर्ट
  • UAPA और Explosives Act के तहत केस दर्ज

दिल्ली के लाल किले के पास हुआ यह धमाका सिर्फ एक आतंकी वारदात नहीं बल्कि एक चेन-लिंक्ड ऑपरेशन का हिस्सा है, जो जम्मू-कश्मीर से लेकर हरियाणा तक फैला हुआ था. देश की सुरक्षा एजेंसियां अब इस मॉड्यूल को पूरी तरह ध्वस्त करने में जुट गई हैं.

लाल किला ब्लास्ट ने दिलाया वो दर्द, जब राजधानी बार-बार कांपी थी

Related posts

Leave a Comment