
दिल्ली के लालकिले के पास हुए भीषण कार धमाके ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों को हमले के संदिग्ध डॉक्टर उमर मोहम्मद की पहली तस्वीर मिली है — और शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि वही इस हमले का मुख्य आरोपी है।
कौन है डॉक्टर उमर मोहम्मद? पुलवामा से दिल्ली तक की आतंकी साजिश का मास्टरमाइंड
सूत्रों के मुताबिक, उमर मोहम्मद जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है। पेशे से डॉक्टर, लेकिन गुपचुप तरीके से उसने जैश-ए-मोहम्मद से संपर्क किया हुआ था।
फरीदाबाद से जब 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट और डेटोनेटर बरामद हुए थे, तब उसका नाम सामने आया था। उसी मॉड्यूल के दो डॉक्टर पहले ही पकड़े जा चुके हैं।
एजेंसियों का मानना है कि उमर अपने साथियों के गिरफ्तार होने से घबरा गया था और इसी जल्दबाजी में उसने दिल्ली में यह फिदायीन ब्लास्ट कर दिया।
कैसे हुआ लालकिला हमला? फरीदाबाद से पुलवामा तक जुड़ी कड़ियाँ
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, कार में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल और टाइमर-डेटोनेटर का इस्तेमाल हुआ। ब्लास्ट से ठीक पहले कार को लालकिला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास पार्क किया गया था।
जांच में यह सामने आया है कि कार फरीदाबाद रूट से दिल्ली में एंट्री हुई। नंबर प्लेट फर्जी थी और कार पुलवामा के डॉक्टर उमर के नाम पर थी। धमाके के लिए ANFO (Ammonium Nitrate Fuel Oil) मिश्रण का प्रयोग किया गया।
कनाडा ने जताया शोक – “दिल्ली धमाका बेहद दर्दनाक”
भारत में कनाडा के उच्चायोग ने इस हमले पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने ‘X’ (Twitter) पर लिखा –
“कनाडा आज नई दिल्ली में हुए भीषण विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।”
इसके साथ ही उच्चायोग ने भारत में मौजूद कनाडाई नागरिकों के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर भी जारी किए।

एनआईए, एनएसजी और दिल्ली पुलिस की संयुक्त जांच
एनआईए और एनएसजी की टीमें मौके पर हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उमर के फरीदाबाद, सहारनपुर और अनंतनाग में तीन ठिकानों की पहचान की गई है। एनआईए अब यह पता लगा रही है कि क्या इस नेटवर्क में विदेशी फंडिंग भी शामिल थी।
फरीदाबाद कनेक्शन: डॉक्टरों का नेटवर्क कैसे बना टेरर मॉड्यूल
कुछ दिन पहले फरीदाबाद में दो डॉक्टरों — आदिल अहमद और मुजम्मिल शकील — की गिरफ्तारी ने इस नेटवर्क की जड़ें उजागर की थीं। अब उमर मोहम्मद उसी ग्रुप का तीसरा और सबसे एक्टिव सदस्य बताया जा रहा है।
एजेंसियां इसे एक “Educated Terror Cell” कह रही हैं — यानी ऐसे आतंकवादी जो पढ़े-लिखे प्रोफेशनल हैं लेकिन कट्टरपंथ के जाल में फंस गए।
घायलों का इलाज जारी, देशभर में हाई अलर्ट
LNJP और अरुणा आसफ अली अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा, गुजरात और जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा — “इस हमले की जड़ तक जाएंगे। जो भी दोषी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उमर की तस्वीर, एजेंसियों ने किया अलर्ट जारी
डॉक्टर उमर मोहम्मद की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें वह काले कोट और मेडिकल ID कार्ड में नजर आ रहा है। एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि तस्वीर शेयर करते समय अफवाहें न फैलाएं, क्योंकि जांच संवेदनशील चरण में है।
दिल्ली के लालकिले के पास हुआ यह धमाका केवल एक आतंकी वारदात नहीं, बल्कि एक संगठित मेडिकल-टेरर नेटवर्क का हिस्सा है, जो शिक्षित युवाओं को आतंक के रास्ते पर धकेल रहा है।
अब जांच एजेंसियों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है — कौन है वो मास्टरमाइंड जो इन “डॉक्टर टेररिस्ट्स” को कंट्रोल कर रहा था?
दिल्ली फिर गैस चैम्बर बनी! AQI 400 पार, हवा से ज्यादा जहरीले बने आंकड़े
