
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण Delhi Car Blast की जांच अब नए मोड़ पर पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक फॉरेंसिक रिपोर्ट से इस बात के संकेत मिले हैं कि धमाके में रासायनिक विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल किया गया हो सकता है।
एनआईए (NIA) और एफएसएल (FSL) की टीमों ने i20 कार के अवशेषों की माइक्रो-फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है।
जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धमाका रासायनिक प्रतिक्रिया (Chemical Reaction) से हुआ या किसी हाई-इंटेंसिटी विस्फोटक पदार्थ (Explosive Substance) के कारण।
NIA-FSL की टीम कर रही हाई-टेक जांच
जांच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया — “विस्फोट स्थल से कार के इंजन, फ्यूल टैंक और मेटल फ्रेम के हिस्से उठाए गए हैं। इन पर विस्फोटक अवशेषों के निशान मिले हैं।”
एफएसएल की टीम इन सैंपल्स को माइक्रोस्कोपिक, स्पेक्ट्रोमीटर और केमिकल एनालाइज़र से टेस्ट कर रही है ताकि यह तय किया जा सके कि क्या धमाका RDX या अमोनियम नाइट्रेट आधारित मिश्रण से हुआ है या फिर ऑटोमोबाइल में आंतरिक रासायनिक प्रतिक्रिया का परिणाम था।
“Chemical या Criminal?” – जांच में उलझन बढ़ी
NIA की शुरुआती रिपोर्ट में दो संभावनाओं पर फोकस किया गया है — रासायनिक अस्थिरता के चलते कार में अंदरूनी प्रतिक्रिया से हुआ विस्फोट। किसी बाहरी विस्फोटक डिवाइस के ज़रिए सुनियोजित धमाका।
एक सूत्र ने बताया — “साइट से उठाए गए अवशेषों में बर्निंग पैटर्न और फ्यूल टैंक का ब्लास्ट स्प्रेड सामान्य नहीं है। ये किसी हाई-इंटेंसिटी रिएक्शन का संकेत देता है।”
NIA की थ्योरी: आतंकी एंगल से भी जांच
सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने इस विस्फोट के संभावित आतंकी एंगल पर भी नजर रखी है। करीब 40 CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और कार में सवार तीन लोगों की पहचान और पृष्ठभूमि जांच चल रही है। जांच टीमों ने दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों — गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में भी तलाशी अभियान तेज़ कर दिया है।
सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
दिल्ली पुलिस, एसपीजी और आईबी (Intelligence Bureau) ने संयुक्त रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी है। एनएसजी (National Security Guard) की टीम ने स्पॉट डिटेक्शन डिवाइस से घटनास्थल का दोबारा निरीक्षण किया है। एक वरिष्ठ अफसर ने कहा — “हमें ये सुनिश्चित करना है कि ये हादसा दोबारा न हो।
दिल्ली की सड़कों पर अब सिर्फ ट्रैफिक ही नहीं, सुरक्षा की निगरानी भी बढ़ाई जा रही है।”
सरकार का दावा: जल्द होगा सच उजागर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “सभी एजेंसियां चौकस हैं और बहुत जल्द ब्लास्ट का असली कारण देश के सामने होगा। यह सिर्फ एक हादसा नहीं, सुरक्षा व्यवस्था की परीक्षा है।”
वेंटिलेटर सपोर्ट पर बॉलीवुड के ही-मैन, फैंस कर रहे हैं दुआएं

