
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि सभी जांच एजेंसियां सक्रिय हैं और “विस्फोट के कारणों का पता जल्द ही लगा लिया जाएगा।”
शाह ने कहा — “आज शाम करीब 7 बजे एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। 3-4 वाहन क्षतिग्रस्त हुए, कुछ लोग घायल हैं और कुछ की मौत भी हुई है। एफएसएल की वरिष्ठतम टीम मौके पर पहुंच चुकी है।”
जांच में जुटीं पांच बड़ी एजेंसियां
शाह ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी), एसपीजी, और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
सुरक्षा एजेंसियों ने धमाके के हर एंगल से जांच शुरू कर दी है — चाहे वह तकनीकी खराबी, आतंकी साजिश, या रासायनिक विस्फोट का मामला क्यों न हो।
“सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच जारी है।
मुझे पूरा विश्वास है कि एजेंसियां जल्द ही सच तक पहुंचेंगी।” — अमित शाह
विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि 3-4 कारें जलकर खाक हो गईं और आसपास की दुकानें व खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “पहले ज़ोरदार धमाका हुआ, फिर हवा में आग की लपटें और धुआं ही धुआं दिखा।”
शाह का सख्त संदेश: कोई भी दोषी नहीं बचेगा
अमित शाह ने इस घटना को “राष्ट्रीय सुरक्षा की गंभीर परीक्षा” बताया और कहा कि “जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। यह हादसा सिर्फ एक विस्फोट नहीं, बल्कि हमारी सुरक्षा प्रणाली की मजबूती की परीक्षा है।”
उन्होंने डॉक्टरों से घायलों की स्थिति की जानकारी ली और जांच एजेंसियों को चौकसी बढ़ाने के आदेश दिए।
देशभर में अलर्ट जारी
इस घटना के बाद दिल्ली, एनसीआर, जयपुर, लखनऊ, मुंबई और कोलकाता में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।
रेलवे स्टेशन, मॉल, और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सर्च ऑपरेशन और डॉग स्क्वॉड तैनात किए गए हैं।
खुशखबरी! अब जाम नहीं, हवा से बातें करेगा लोहिया पथ फ्लाईओवर

