
इस बार दीपावली सिर्फ अयोध्या में ही नहीं जली, बस्ती के दिलों में भी उजाला फैलाया गया… वो भी सीधा मुख्यमंत्री कार्यालय से!
जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बस्ती पहुंचे, तो माहौल कुछ ऐसा बना मानो ‘स्वच्छता ऐप’ रियल टाइम में अपडेट हो गया हो।
अयोध्या दर्शन और दीपोत्सव दर्शन
सीएम योगी ने दीपावली की शुरुआत अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के दर्शन से की – और जैसे ही उन्होंने प्रार्थना की, पंडितों ने मंत्र पढ़ा और PR टीम ने ट्वीट कर दिया:
“दीपोत्सव 2025 – जब राम नगरी रौशन हुई और ट्वीटर टाइमलाइन भी!”
बस्ती में मिठाई, मोदी में सफाई
सीएम योगी जैसे ही बस्ती पहुंचे, वहां उन्होंने सिर्फ मिठाइयां ही नहीं बांटीं, बल्कि जनता को ऐसा भाषण भी दे डाला कि लोगों ने झाड़ू उठा ली और सेल्फी भी।
“बस्ती को साफ देखकर खुशी हुई, ये छोटा इलाका स्वच्छता का बड़ा उदाहरण है!”
– CM Yogi (अब ‘Swachh Basti Icon 2025’)
लोग बोले: “साफ-सफाई के बाद जो मिठाई मिली, उसका टेस्ट भी डबल हो गया!”
स्वच्छ भारत 2.0: मोहल्ला साफ, मन साफ, लक्ष्मी प्रविष्ट
मुख्यमंत्री ने मंच से एकदम practical लाइन मारी:
“अगर मोहल्ला साफ नहीं होगा, तो लोग सवाल उठाएंगे।”
मतलब अब “Cleanliness is next to Godliness” की जगह नया नारा बन गया है –
“Cleanliness is next to CM’s Visit!”
दीप जलाओ, डिवाइस चार्ज रखो – लक्ष्मी आएंगी
मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि हर घर में दीपक जलाएं – क्योंकि यही लक्ष्मी जी का GPRS Signal है।
“दीपावली पर घर में दीप जलाइए, सावधानी रखिए और लक्ष्मी माता को इन्वाइट कीजिए।”
अब लोग सोच में पड़ गए हैं कि ‘Alexa, tell Laxmi Maa to visit at 7 PM.’ सेट करना पड़ेगा क्या?
साधु-संतों को गिफ्ट, जनता को uplift
CM योगी ने इस दीपावली साधु-संतों से भी मुलाकात की और उन्हें खास तोहफा दिया। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं:
“साधुओं को क्या मिला?”
Off Record जवाब आया:
“आशीर्वाद और मोदक दोनों!”
बस्ती वाली बत्ती जल चुकी है!
इस बार दीपावली सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि संदेश बन गई – स्वच्छता से संपन्नता, दीप से दिव्यता और CM से Connectivity!

