तेजस्वी 1200 से पीछे… तेज प्रताप… चौथे नंबर पर—This Is Bihar, Baby!

अजमल शाह
अजमल शाह

बिहार की राजनीति में आज काउंटिंग नहीं, महाभारत चल रही है। कहीं तेजस्वी यादव पहली बार पिछड़ रहे हैं, तो कहीं चिराग पासवान का करिश्मा 10X मोड में दिख रहा है।
मतलब—एग्जिट पोल वालों के माथे से पसीना, नेताओं के हाथ में माला, और जनता के मन में सवाल—“कौन बनेगा बिहार का महाविजेता?”

तेजस्वी यादव: पहला झटका! राघोपुर में पिछड़ गए

मतगणना शुरू होते ही तेजस्वी यादव लक्ष्मण रेखा पार करते दिख रहे थे, लेकिन अचानक उलटफेर! बीजेपी के सतीश कुमार उनसे 1273 वोटों से आगे। लोग कह रहे—“पहली बार तेजस्वी पिछड़ें हैं, पर आखिरी बार है या नहीं… वोटर बताएगा!”

चिराग पासवान: इस बार सच में ‘गरीबों का मसीहा’ वाला रोल?

एलजेपी(आर) ने 29 सीटों पर लड़ा… और 22 पर लीड! यानी चिराग ने “एक सीट से 22 सीट” तक का सफर इस तरह पूरा किया जैसे
Netflix का हीरो सीजन-2 में अचानक सुपरपावर ले आए।

सम्राट चौधरी: तारापुर की टेंशन हाई!

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आगे तो हैं… पर आरजेडी के अरुण कुमार सिर्फ 1339 वोट पीछे—मतलब “सम्राट के सिंहासन पर सीटबेल्ट जरूरी!”

मैथिली ठाकुर: सुर भी सही, सीट भी सही!

अलीनगर से मैथिली ठाकुर 3000+ वोटों से आगे। मतलब—जिसे लोग सिर्फ गायकी का स्टार समझते थे, वो अब राजनीति की टॉप चार्ट परफॉर्मर बन गई हैं।

तेज प्रताप यादव: रैली में भीड़, रिजल्ट में सन्नाटा!

महुआ सीट पर तेज प्रताप… चौथे नंबर पर!
लोग पूछ रहे:
“इतनी भीड़ आई थी रैली में… क्या सब वीडियो बनाने आए थे?”
जमानत खतरे में—मतगणना ने ड्रामा बढ़ा दिया है।

हाई प्रोफाइल सीटें: हर जगह ‘धड़कन बढ़ाने वाला’ मुकाबला

  • खेसारी लाल यादव — आगे
  • ओसामा शहाब — आगे
  • श्रेयसी सिंह — आगे
  • रामकृपाल यादव — पीछे
  • लेशी सिंह — आगे
  • मांझी परिवार — कड़ी टक्कर

ये चुनाव Mokama से लेकर Madhubani तक, हर सीट को प्राइम टाइम थ्रिलर बना चुका है।

एग्जिट पोल की झलक: NDA आगे, पर खेल पलट भी सकता है

रुझानों में NDA आराम से आगे, लेकिन बिहार की राजनीति में किस्मत पलक झपकते बदलती है— यहां तो ईवीएम भी कहती है: “राउंड 5 में मिलते हैं!”

बिहार अभी ‘हंगामा मोड’ में है!

काउंटिंग चल रही है, नेता मंदिर जा रहे हैं, पार्टी ऑफिसों में जलेबी तली जा रही है, और जनता मोबाइल पर Refresh-Refresh खेल रही है।

कौन जीतेगा?
रात तक बिहार की पावर कट नहीं होगी—क्योंकि थ्रिल जारी है!

Related posts

Leave a Comment