
बिहार विधानसभा चुनाव में महीने भर चले रोडशो, रैली, पोस्टर, नारे—सबका फाइनल एक्जाम आज है! सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होते ही ऐसा लगा जैसे पूरा बिहार न्यूज़ चैनल बन गया हो।
38 जिलों के 46 केंद्रों पर सख़्त सुरक्षा, 4372 काउंटिंग टेबल, 18000+ एजेंट और ऊपर से जनता की धड़कनें —
Bihar Counting Day = Cricket World Cup Final + Bigg Boss Finale का कॉम्बो!
Update @ 10:35 AM: NDA 175 पर, MGB 63 पर — सस्पेंस खत्म!
रुझानों में NDA की परफॉर्मेंस ताबड़तोड़ है। सबसे बड़ा सवाल — बड़ा भाई कौन? और फिलहाल तो BJP ने JDU को पीछे छोड़कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर चौंका दिया है।
महागठबंधन अभी भी ‘पावर सेविंग मोड’ में दिख रहा है।
Update @ 9:50 AM: सम्राट चौधरी धमाकेदार बढ़त में!
तारापुर से निवर्तमान डिप्टी CM सम्राट चौधरी 4529 वोट से आगे। पहले राउंड में ही शानदार ओपनिंग — जैसे T20 मैच में पहली ही ओवर में 2 छक्के!
Update @ 9:25 AM: NDA कार्यकर्ता ‘फूल के कुप्पा’
रुझानों में NDA बहुमत पार करते ही पटना, भोजपुर और दरभंगा में कार्यकर्ता ऐसे नाच रहे हैं जैसे शादी का DJ 2 बजे रात को फिर चालू हो जाए।
Update @ 9:15 AM: वायरल ऑडियो वाले भाई बीरेंद्र आगे!
मनेर से RJD के भाई बीरेंद्र, जिनका सरकारी कर्मचारी को हड़काते ऑडियो वायरल हुआ था, फिलहाल आगे चल रहे।
मतलब जनता ने सोचा— “थोड़ा गुस्सा चलेगा… पर काम होना चाहिए!”
Update @ 9:00 AM: सम्राट और मैथिली दोनों की गाड़ी आगे
- सम्राट चौधरी तारापुर से लीड
- मैथिली ठाकुर (अलीनगर) आगे
- महुआ में तेजप्रताप कभी आगे–कभी पीछे (यह सीट उनका Netflix सीरीज लग रही है!)
Update @ 8:50 AM: महागठबंधन की ‘इन-हाउस रेस’
- RJD → 43 पर लीड
- कांग्रेस → 11 पर (3 सीटें कम!)
- वाम दल → 3 पर
कुल मिलाकर स्थिति ऐसी — “महागठबंधन मैदान में है, पर रफ्तार स्कूटर जैसी है।”
Update @ 8:32 AM: NDA 67 पर, MGB 45 पर — शुरुआती झटके
सीमांचल में AIMIM दो सीट पर आगे, यानी RJD–Congress को शुरुआती धक्का।
Update @ 8:18 AM: अनंत सिंह आगे, तेजप्रताप पीछे
मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह ने बढ़त बना ली है। महुआ में तेजप्रताप पीछे—और इस बार साइकिल नहीं, वोट खा गई!

अंदर की कहानी: कौन क्या दावा कर रहा है?
महागठबंधन → “हम जीतेंगे!”
NDA → “हम पक्का जीतेंगे!”
जनता → “हमको बस नतीजे चाहिए!”
NDA को उम्मीद थी कि महिलाओं को 10,000 रुपये + मुफ्त बिजली का वादा → वोट देगा।
MGB को भरोसा था कि 30,000 रुपये + नौकरी की बारिश + 200 यूनिट फ्री बिजली → चुनाव पलट देगा।
पर रुझानों से लगता है जनता ने कहा — “वादा जो कम बोले, वही अच्छा लगे!”
- 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव
- 67% रिकॉर्ड मतदान
- बैलेट पेपर की गिनती पहले
- EVM की गिनती 8:30 बजे शुरू
- पूरे बिहार में दो-स्तरीय सुरक्षा
- 24×7 CCTV निगरानी
- 106 बाहरी कंपनियाँ तैनात
मतलब, सुरक्षा ऐसी जैसे मोदी की SPG और गिनती ऐसी जैसे Engineering Result!
NDA क्लियर लीड में है। नीतीश कुमार की 10वीं बार CM बनने की राह साफ दिख रही। BJP–JDU में नंबर-1 का मुकाबला अब भी हॉट है। महागठबंधन के लिए आज की सुबह कम और तनाव ज्यादा है।
