सियासी महाभारत: टिकट चोर, गद्दी छोड़ और मोदी की 12 रैलियों का मेगा प्लान!

Ajay Gupta
Ajay Gupta

जहां राहुल गांधी ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा दिया था, अब उनके अपने ही नेता बदल चुके हैं स्लोगन –
“टिकट चोर, गद्दी छोड़!”

पटना में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता आनंद माधव के नेतृत्व में 4 पूर्व विधायक और दर्जनों वरिष्ठ नेता खुलेआम बगावत पर उतर आए हैं। आरोप है – “टिकट के लिए खेला हुआ है… और वो भी नोटों के साथ।”
बिहार कांग्रेस इस वक्त मंथन नहीं, मुकाबले में है… खुद से!

PM मोदी की मेगा एंट्री – 12 रैलियों का हल्ला बोल!

भाजपा ने गेम ऑन कर दिया है। PM नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते से 4 दिन में 12 मेगा रैलियां करेंगे – पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा, सासाराम, पूर्णिया… हर दिन 3 रैलियों की बुलेट स्पीड!

भाजपा का संदेश साफ है – “चुनाव लड़ना है या दौड़ लगानी है? हमारे पास दोनों के लिए जूते हैं!”

NDA का दावा: दो-तिहाई बहुमत से वापसी!

चिराग पासवान, सम्राट चौधरी और सर्बानंद सोनोवाल जैसे नेता दावा कर रहे हैं:

“हम एकजुट हैं, विपक्ष बिखरा हुआ है… और जितनी खींचतान वहाँ है, उतनी शायद उनकी पजामे में भी ना हो।”

चिराग ने तो साफ कहा – “महागठबंधन कन्फ्यूज है, NDA क्लियर!”

सम्राट चौधरी पर सवाल: डिग्री असली या स्क्रिप्टेड?

सम्राट चौधरी के नामांकन ने हलफनामे से ज्यादा हलचल मचाई।  10 करोड़ की संपत्ति और PFC की डिग्री के साथ जमा किया गया “नो स्कूल सर्टिफिकेट”
प्रशांत किशोर ने ठोक दिया आरोप – “न 10वीं पास, न हत्या केस साफ… फिर भी टिकट पास!”

बिहार में ज्ञान की नहीं, गहनों की वैल्यू ज़्यादा है – ऐसा लग रहा है।

BSP का दमदार दावा – सभी सीटों पर अकेले!

मायावती की BSP ने जारी की तीसरी सूची – 40 नए उम्मीदवार।
घोषणा साफ है – “हम किसी गठबंधन के भरोसे नहीं, खुद की कुर्बानी पर चुनाव लड़ते हैं।”

यानी अब “तीसरी ताकत” भी तैयार है टिकट की ताकत के साथ।

Amit Shah बोले – अब बिहार 3.0, इंडस्ट्रियल हब बनेगा!

गृहमंत्री अमित शाह ने पटना में साफ कहा – “बिहार के युवाओं का IQ हाई है, अब जरूरत है केवल सही निवेश और नीति की।”

मतलब अब बिहार को ब्रेन ड्रेन से ब्रेन गेन की ओर ले जाने का सपना दिखाया गया है।

सोनोवाल, सैनी, फडणवीस सब एक्टिव – विपक्ष पर ऑलआउट अटैक

हर कोने से भाजपा के दिग्गज मैदान में –

  • देवेंद्र फडणवीस बोले – “महागठबंधन नहीं, महा-ठग-बंधन है!”
  • नायब सैनी बोले – “नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बिहार बदल दिया।”
  • सुनीता दुग्गल ने कहा – “महिलाओं के लिए जो किया, वो विपक्ष से ना हो पाएगा।”

खेसारी लाल बोले – ‘बीवी को टिकट दिलवाना चाहता था, खुद मैदान में आ गया!’

भोजपुरी सुपरस्टार और RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने कहा – “राजनीति में आने की मंशा नहीं थी, लेकिन जनता की समस्याओं ने खींच लिया।”

CPI-ML की 20 सीटों पर एंट्री

भाकपा-माले ने भी चुनावी रणभेरी बजा दी है। 20 सीटों पर उम्मीदवार तय, JNUSU के पूर्व अध्यक्ष भी मैदान में।

यानी वाम दल भी कह रहे हैं – “कम्युनिस्ट खत्म नहीं हुए हैं, बस थोड़ा अपडेट हो गए हैं।”

  • कांग्रेस में टिकट की टेंशन
  • भाजपा में मोदी मिशन मोड
  • NDA में जिताऊ एकता
  • महागठबंधन में घंटों की खींचतान
  • बसपा और वाम दल में स्थानीय एंग्री यंग मैन इफेक्ट

2025 का बिहार चुनाव, सिर्फ सीटों का नहीं, बल्कि सीटी बजाने वाले नेताओं का भी मुकाबला है।

पढ़ाई का पैसा सीधे खाते में: योगी सरकार की स्कॉलरशिप स्कीम ने मारी छलांग

Related posts

Leave a Comment