
कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो ‘Bigg Boss 19’ की शुरुआत जितनी शानदार थी, उतनी ही ‘तेज़-तर्रार’ निकलीं कुनिका सदानंद — जो पहले ही दिन किचन से लेकर कॉन्फ्रेंस रूम तक कंट्रोल में लेने निकल पड़ीं।
जहां बाकी कंटेस्टेंट्स अभी “हे… हाय… हेलो… कौन हो भाई?” के मोड में थे, वहीं कुनिका जी ने सीधा मोर्चा संभाल लिया — और कह डाला:
“अब घर ऐसे चलेगा!”
किचन क्वीन या कैप्टन कूल?
सुबह होते ही कुनिका सदानंद सबसे पहले किचन में पहुंचीं और खाना बनाते-बनाते डांटना शुरू कर दिया। बसीर अली से लेकर फरहाना भट्ट तक को रेसिपी के साथ-साथ नियम भी पकड़ा दिए।
“चाय कौन बनाएगा? तड़का कौन लगाएगा? और हां, प्याज कटे कि नहीं?”
Bigg Boss तो शायद अभी ब्रेकफास्ट कर ही रहे होंगे, लेकिन कुनिका मैडम ने तो कंट्रोल अपने हाथ में ले ही लिया।
बेडरूम में भी शांति मिशन
जब घर के कुछ लोग गप्पे हांक रहे थे, तब कुनिका सदानंद वहां भी पहुंचीं — और सबको चुप करवा दिया। एक पल को तो लगा जैसे कोई स्कूल की सख्त टीचर आ गई हो।
कुछ कंटेस्टेंट्स ने तो साफ-साफ कहा:
“कुनिका मम्मी वाइब्स दे रही हैं।”
और सच में… वो हर काम को इतने sense of duty से कर रही थीं कि लगा — Bigg Boss को आराम मिल गया है।

कंटेस्टेंट्स हुए परेशान, Kunika बनीं टेंशन का दूसरा नाम!
बसीर अली, जीशान कादरी, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट — ये चार नाम पहले दिन ही कुनिका के ‘हुकूमत’ से परेशान नजर आए।
बसीर ने तो दो टूक कह दिया:
“मैं तुम्हारी नहीं सुनूंगा!”
तान्या मित्तल तो पूरे एपिसोड में कुनिका को गाइडलाइन रिव्यू देती रहीं — जैसे HR नई टीम लीड को समझा रहा हो।
कुनिका: कंटेस्टेंट या फ्री वर्जन की कैप्टन?
कुनिका का ये बॉसी, मम्मी और हाई BP वाला अंदाज़ दर्शकों को या तो पसंद आ रहा है… या चिढ़ा रहा है। लेकिन एक बात तय है — वो दिख रही हैं, डोमिनेट कर रही हैं, और बात बनवा भी रही हैं।
कहीं ऐसा न हो कि बिग बॉस खुद कह दें: “कुनिका जी, कंट्रोल थोड़ा कम कीजिए!”
Bigg Boss 19 का पहला एपिसोड कुनिका सदानंद के नाम रहा। वो कंट्रोल चाहती हैं, और कंट्रोल में हैं भी — बस बाकी कंटेस्टेंट्स ‘सहने’ को कितने दिन तैयार हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।
BB19 में बसीर अली की बदतमीजी पर शहबाज का वार!
