महिला डिप्टी जेलर ने जेल अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, बताया अपने व अपने परिवार के जान को खतरा

वाराणसी।जिला जेल वाराणसी की डिप्टी जेलर मीना कनोजिया ने जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। डिप्टी जेलर ने दावा किया है कि उमेश सिंह से उनकी जान को खतरा है और वे उनके खिलाफ कुछ भी कर सकते हैं। जेल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच कराने का फैसला लिया है।

डिप्टी जेलर मीना कनोजिया का आरोप

मीना कनोजिया का कहना है कि जेल अधीक्षक उमेश सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठाने के कारण उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका और उनके परिवार का जीवन खतरे में है और इस संबंध में उन्होंने सीएम योगी से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है।

यह भी पढ़ें:महाराणा प्रताप शिक्षा परिसर संस्कृति को समृद्ध कर नवाचार पर दें सतत ध्यान : सीएम योगी

Related posts