योगी की अनसुनी कहानी बड़े पर्दे पर: ‘अजेय’ का दमदार टीज़र आया सामने

Lalita Pradeep
Lalita Pradeep

फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ का बहुप्रतीक्षित टीज़र बुधवार को रिलीज कर दिया गया। निर्देशक रवींद्र गौतम की यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की असाधारण जीवन यात्रा पर आधारित है, जो लेखक शांतनु गुप्ता की चर्चित किताब ‘The Monk Who Became Chief Minister’ से प्रेरित है।

Ahmedabad Air India Crash: इंजन फेल या सिस्टम फेलियर?

साहस, संघर्ष और बदलाव की कहानी

टीज़र में योगी आदित्यनाथ के एक संत से मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को जोश और प्रभाव के साथ दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक साधु भ्रष्ट राजनीति, माफिया राज और टूटे सिस्टम को चुनौती देता है। इसमें उनके ‘जनता दरबार’ और जनता से जुड़ेपन को भी प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया है।

अनंत विजय जोशी का दमदार अभिनय

फिल्म में अनंत विजय जोशी ने योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाई है। उनका संयमित और ऊर्जावान प्रदर्शन दर्शकों को प्रभावित करता है। टीज़र की सिनेमैटोग्राफी और डायलॉग डिलिवरी भी काफी हाई क्वालिटी की नजर आती है।

दमदार सपोर्टिंग कास्ट

फिल्म में परेश रावल, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और अजय मेंगी जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म का निर्माण ऋतु मेंगी ने किया है और संगीत दिया है मीत ब्रदर्स ने।

रिलीज़ डेट और भाषाएं

‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज की जाएगी, जिससे इसका संदेश देशभर में पहुंचे।

“चुनाव आयोग नायक कहाँ, अब त चौकीदार लगे नायक!”

Related posts