
अमेरिका में Donald Trump सरकार ने साल 2025 में इमिग्रेशन को लेकर ऐसा कदम उठाया है, जिसने भारत समेत पूरी दुनिया को झटका दिया है।
अमेरिकी सरकार ने 2025 में 1,00,000 से ज्यादा वीजा रद्द कर दिए हैं — जिनमें 8,000 Student Visas शामिल हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, यह संख्या 2024 के मुकाबले दोगुनी है। सबसे बड़ा असर भारतीय नागरिकों पर पड़ा है।
Immigration Policy Review में निकली ‘गड़बड़ी’
अमेरिकी विदेश विभाग ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि Trump के निर्देश पर पुराने वीजा की re-verification की गई। जांच में 1 लाख से ज्यादा वीजा में अनियमितताएं पाई गईं। इसके बाद सभी को cancel कर दिया गया।
सरकार का कहना है कि यह फैसला “America First & National Security” के तहत लिया गया।
Student Visas Cancelled: Indian Youth सबसे ज्यादा प्रभावित
इस कार्रवाई में 8,000 छात्र वीजा रद्द। इनमें से बड़ी संख्या Indian students की है। करीब 500 छात्रों पर नशे से जुड़े मामलों का आरोप। इससे अमेरिका में पढ़ रहे और पढ़ने की तैयारी कर रहे भारतीय छात्रों में panic mode है।
Criminal Charges = Visa Cancel
US State Department के चीफ स्पीकर Tommy Pigott के मुताबिक जिन विदेशी नागरिकों पर assault, theft, DUI, fraud जैसे आरोप थे या जो वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी अमेरिका में रुके उनके वीजा तुरंत रद्द कर दिए गए। करीब 2,500 Special Visas आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों के थे।
Drug Trafficking & DUI पर Zero Tolerance
Trump प्रशासन ने साफ कर दिया है Drug trafficking / consumption, Drunk driving (DUI), Child abuse, violence, fraud इन मामलों में शामिल किसी भी विदेशी नागरिक को अब US Visa = Exit Notice माना जाएगा।

“Visa is a privilege, not a right.” – US State Department
New Visa Rules: India पर Double Pressure
दिसंबर 2025 से H-1B और H-4 applicants की enhanced screening Social Media Activity भी चेक की जा रही है। कई भारतीयों के visa interviews postponed, Visa stamping के लिए गए लोग महीनों से फंसे।
Trump सरकार ने legal + illegal immigration दोनों पर शिकंजा कस दिया है।
कभी “Land of Opportunities” कहलाने वाला अमेरिका अब कह रहा है — “First prove you deserve to stay.” Degree हो, job हो या dream — अगर profile clean नहीं, तो Visa Cancel, Dream Cancel.
RJD में ‘विरासत युद्ध’! रोहिणी आचार्य का इशारों में बड़ा हमला
