UP TET Exam : यूपी में शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, नई तारीखों का इंतजार

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

उत्तर प्रदेश से लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। UP Teacher Eligibility Test (TET) को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 28 और 29 जनवरी को आयोजित होनी थी, लेकिन प्रशासनिक प्रक्रिया समय पर पूरी न होने के कारण अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।

क्यों टली UP TET परीक्षा?

सूत्रों के मुताबिक TET के लिए विज्ञापन जारी होना था। लेकिन अब तक पूरी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। आवेदन, परीक्षा व्यवस्था और तकनीकी तैयारियों में देरी। इसी वजह से सरकार ने आखिरी समय पर ब्रेक लगाया।

यानी कह सकते हैं — तैयारी अधूरी, परीक्षा स्थगित।

PGT-TGT Exam Update क्या है?

TET के साथ-साथ PGT और TGT परीक्षाओं की तारीखें भी अभी घोषित नहीं की गई हैं। शिक्षा विभाग ने संकेत दिए हैं कि नई डेट्स जल्द जारी होंगी। हालांकि अभी तक कोई Official Date Sheet सामने नहीं आई है।

कल तक सवाल था:

“Syllabus पूरा हुआ?”

आज सवाल है:

“Exam कब होगा?”

Candidates के लिए क्या जरूरी है?

  • अफवाहों से बचें
  • केवल official notification पर भरोसा करें
  • UP Education Department और परीक्षा बोर्ड की वेबसाइट चेक करते रहें

नई तारीखों की घोषणा होते ही Admit Card + Exam Schedule जारी किया जाएगा।

UP TET सिर्फ परीक्षा नहीं, बल्कि सरकारी शिक्षक बनने का पहला दरवाज़ा है। इसलिए हर अपडेट पर लाखों उम्मीदवारों की नजर टिकी है।

Pakistan Cricket: Player of the Match को मिला बकरा और तेल

Related posts

Leave a Comment