
दिल्ली धमाके की जांच फरीदाबाद मॉड्यूल तक जा पहुँची है और अब उत्तर प्रदेश में भी एटीएस छापेमारी कर रही है। लखनऊ: मड़ियांव के आईआईएम रोड पर छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी दिल्ली धमाके के संदिग्ध आदिल के करीबियों की तलाश में की जा रही है। आदिल के करीबी व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है।
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में रेड
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में भी एटीएस की रेड जारी। कुछ युवकों से पूछताछ की जा रही है। सभी छापेमारी सुरक्षा और जांच एजेंसियों के निर्देश के तहत की जा रही हैं।
फरीदाबाद मॉड्यूल से कनेक्शन
लखनऊ और अन्य यूपी जिलों में छापेमारी का मकसद फरीदाबाद मॉड्यूल में पकड़े गए आदिल के साथ जुड़े लोगों का पता लगाना है। जांच में यह देखा जा रहा है कि क्या यूपी में कोई सहायक नेटवर्क या संदिग्ध गतिविधियां हैं।
दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल की जांच अब लखनऊ तक फैल गई है। लखनऊ के मड़ियांव, IIM रोड के मुतक्कीपुर क्षेत्र में ATS और जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी छापेमारी जारी है। लखनऊ पुलिस भी कार्रवाई में मौजूद है।
संदिग्ध और गिरफ्तारी
आतंकी डॉ. मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड शाहीन को फरीदाबाद में गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी का मकसद फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े अन्य संदिग्धों का पता लगाना है।
सुरक्षा और जांच उपाय
एटीएस और कश्मीर पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ छापेमारी कर रही हैं। घटना स्थल पर सतर्क निगरानी और फॉरेंसिक टीम मौजूद। लंबी तलाशी और पूछताछ के माध्यम से संदिग्धों की गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

मड़ियांव में ATS की दबिश — घर बंद मिला, दरवाज़ा तोड़कर जांच
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियां अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुकी हैं। लखनऊ ATS ने मड़ियांव के IIM रोड स्थित डॉ. परवेज़ अंसारी के घर पर छापेमारी की। मौके पर घर बंद मिला, जिसके बाद ATS ने ताला तोड़कर अंदर तलाशी ली।
छापेमारी के दौरान कश्मीर पुलिस और लखनऊ पुलिस की टीमें भी मौजूद थीं। घर के अंदर तलाशी के बाद ATS ने नया ताला लगाकर मकान को सील कर दिया।
डॉ. परवेज़ का कनेक्शन — डॉ. मुजम्मिल से जान-पहचान
सूत्रों के मुताबिक, डॉ. परवेज़ का नाम आतंकी डॉ. मुजम्मिल से जुड़ा बताया जा रहा है। दोनों के बीच संपर्क और संभावित मॉड्यूल लिंक की जांच जारी है। पड़ोसियों ने बताया कि — “डॉ. परवेज़ के साथ उनके बुजुर्ग पिता भी रहते थे, लेकिन दोनों पिछले कुछ दिनों से घर पर नहीं थे।”
ATS ने घर से जब्त की कई चीजें
छापेमारी के दौरान टीम ने घर में मौजूद एक बाइक बरामद की, जिस पर डॉ. परवेज़ का साइन बना हुआ था, और एक कार, जिस पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का स्टिकर लगा था। इन दोनों वाहनों को फिलहाल जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।
