लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर आरएसएस और बीजेपी पर तीखा हमला किया है। मुद्दा वही पुराना है लेकिन बयान नया और तीखा है। कौन बोला- धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्दों को हटाना चाहिए संविधान से उन्होंने X पर लिखा, आरएसएस का नक़ाब फिर से उतर गया। इन्हें संविधान चुभता है क्योंकि उसमें समानता, धर्मनिरपेक्षता और न्याय की बात की जाती है। यानि अब संविधान को लेकर डिबेट “कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ” से निकलकर “आइडियोलॉजिकल WWE” बन चुकी है। संविधान नहीं, इन्हें मनुस्मृति चाहिए! राहुल यहीं…
Read More