सीतापुर में भाजपा फिसली, सपा ने मारी बाज़ी – आमिर की जीत से हड़कंप

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महमूदाबाद नगर पालिका उपचुनाव में एक चौंकाने वाला नतीजा सामने आया है।
समाजवादी पार्टी (SP) के प्रत्याशी मोहम्मद आमिर अरफात ने सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की है।

जहां SP ने 8906 वोट पाकर अपनी जीत पक्की की, वहीं BJP के प्रत्याशी संजय वर्मा को सिर्फ 1352 वोट मिले – और हैरानी की बात ये रही कि भाजपा सीधे पांचवें स्थान पर लुढ़क गई।

बीजेपी का गिरता ग्राफ: बड़े नेताओं की मेहनत भी बेअसर

इस चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी थी। राज्य सरकार के मंत्री, विधायक और वरिष्ठ नेता मैदान में उतरकर प्रचार कर रहे थे। लेकिन despite all this ground-level presence, संजय वर्मा को जनता ने पूरी तरह नकार दिया। इस हार ने भाजपा की रणनीति और जमीनी पकड़ दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 सिर पर है।

कांग्रेस और निर्दलीयों ने भी BJP को पछाड़ा

इस उपचुनाव की एक और खास बात यह रही कि कांग्रेस, निर्दलीय और बागी प्रत्याशी भी भाजपा से आगे निकल गए। मतलब साफ है – भाजपा को वोटर ने सिर्फ हराया नहीं, बल्कि इग्नोर कर दिया।

क्या बदलेगा यूपी का मूड?

इस चुनावी परिणाम ने यूपी की सियासत में हलचल मचा दी है। जहां एक ओर सपा को नया आत्मविश्वास मिला है, वहीं BJP को अपनी रणनीति पर नए सिरे से मंथन करना होगा। अगर यही ट्रेंड बड़े चुनावों तक जारी रहा, तो 2025 में “मोदी-योगी फैक्टर” को भी कड़ी चुनौती मिल सकती है।

सीतापुर महमूदाबाद उपचुनाव सिर्फ एक छोटा चुनाव नहीं था – ये जनता के बदले मूड का संकेत है। सपा के आमिर अरफात की जीत BJP के लिए एक चेतावनी है कि जनसंपर्क, विकास और विश्वास – तीनों पर फिर से काम करने की ज़रूरत है।

ऑपरेशन सिंदूर के हीरो – दुश्मन को किया ध्वस्त, अब मिलेंगे मेडल

Related posts

Leave a Comment