24 घंटे का सत्र या नाकामी का कवरअप? शिवपाल यादव का तीखा वार

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

उत्तर प्रदेश में चल रहे मानसून सत्र के बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “24 घंटे का विशेष सत्र सिर्फ नाकामियों को ढकने की कोशिश है।”

“चार दिन का सत्र, पांच साल की विफलताओं को नहीं छुपा सकता”

शिवपाल यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा:

“बीजेपी सरकार चार दिन में एक दिन 24 घंटे का सत्र चलाकर अपनी विफलताओं को ढकना चाहती है।”

उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ प्रचार की राजनीति कर रही है, जबकि जमीन पर कोई ठोस काम नहीं हुआ है

बाढ़, सिंचाई और बिजली संकट पर सरकार को घेरा

शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ नियंत्रण की कोई ठोस योजना नहीं है। सिंचाई व्यवस्था चरमराई हुई है और मंत्री खुद कहते हैं कि प्रकृति से कैसे लड़ा जाए, लेकिन बाढ़ से निपटने के इंतजाम सरकार की जिम्मेदारी है।

उन्होंने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली संकट फैला हुआ है, लोग गर्मी और बिजली कटौती से परेशान हैं, लेकिन सरकार Vision 2047 के नाम पर जनता को भ्रमित करने में लगी है।

“लखनऊ की सड़कें ही सरकार की पोल खोल देती हैं”

राजधानी लखनऊ की स्थिति पर भी शिवपाल यादव ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा:

“दो दिन की बारिश ने राजधानी की सड़कों की हालत दिखा दी है। सड़कों पर जैसे धूल भरी आंधी चल रही हो। राजधानी का ये हाल है, तो बाकी प्रदेश का क्या?”

“राजस्व गिरा, भ्रष्टाचार बढ़ा – सरकार फेल”

शिवपाल यादव का आरोप है कि प्रदेश सरकार राजस्व बढ़ाने में नाकाम रही है। भ्रष्टाचार हर विभाग में फैला हुआ है। महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ रही है।

“स्कूल बंद हो रहे हैं, शराब की दुकानें खुल रही हैं – यही है बीजेपी का मॉडल,” उन्होंने तीखा कटाक्ष किया।

“2027 में सपा की सरकार बनेगी, तब आएगा असली विकास”

शिवपाल यादव ने अंत में कहा कि इन समस्याओं का स्थायी समाधान तभी संभव है जब 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बने। उन्होंने कहा कि सपा के शासन में ही प्रदेश में सुशासन, विकास और जनकल्याण संभव है।

शिवपाल सिंह यादव के ये बयान न सिर्फ मानसून सत्र की राजनीतिक गर्मी को और बढ़ा रहे हैं, बल्कि आगामी 2027 विधानसभा चुनावों की ओर संकेत भी कर रहे हैं। अब देखना होगा कि बीजेपी इस तीखे हमले का जवाब नीति से देती है या राजनीति से

UP में 24 घंटे का धमाकेदार सत्र! Vision 2047 से लेकर विपक्ष के वार तक…

Related posts

Leave a Comment