कर्तव्य पथ पर परेड- Republic Day रिहर्सल में दिल्ली ट्रैफिक का नया प्लान

अजमल शाह
अजमल शाह

26 जनवरी 2026 को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड से पहले राजधानी दिल्ली में रिहर्सल की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी कड़ी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 4 दिनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिससे कर्तव्य पथ और आसपास के इलाकों में यातायात पूरी तरह प्रभावित रहेगा।

किन तारीखों को रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध?

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 17, 19, 20 और 21 जनवरी 2026 को सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
कर्तव्य पथ पर आम वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

रिहर्सल विजय चौक से इंडिया गेट (C-Hexagon) तक आयोजित की जाएगी।

इन चौराहों पर पूरी तरह ट्रैफिक बंद

  • कर्तव्य पथ – रफी मार्ग
  • कर्तव्य पथ – जनपथ
  • कर्तव्य पथ – मानसिंह रोड
  • कर्तव्य पथ – C-Hexagon

यानी सत्ता के गलियारे सजेंगे, लेकिन आम आदमी को रास्ता बदलना पड़ेगा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की जनता से खास अपील

ट्रैफिक पुलिस ने साफ कहा है कि जाम से बचना है तो प्लान पहले बनाइए

  • वैकल्पिक मार्ग अपनाएं
  • ट्रैफिक नियमों का पालन करें
  • ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का सहयोग करें

क्योंकि परेड की रिहर्सल है… कोई रील या शॉर्ट वीडियो नहीं।

ये रहेंगे प्रमुख वैकल्पिक रूट (Alternative Routes)

साउथ, सेंट्रल और ईस्ट दिल्ली के लिए

  • Ring Road, Mathura Road, Bhairon Road
  • Vande Mataram Marg, Sardar Patel Marg
  • Mother Teresa Crescent, Baba Kharak Singh Marg

विजय चौक–इंडिया गेट एरिया से बचने के लिए

  • सराय काले खां → IP फ्लाईओवर → रिंग रोड
  • अरबिंदो मार्ग → सफदरजंग रोड → कमाल अतातुर्क मार्ग
  • पृथ्वीराज रोड → राजेश पायलट मार्ग → सुब्रमण्यम भारती मार्ग

नॉर्थ और वेस्ट दिल्ली के लिए

  • ISBT → चांदगी राम अखाड़ा → मॉल रोड → रिंग रोड
  • बर्फखाना → आजाद मार्केट → रानी झांसी फ्लाईओवर

हर साल परेड वही, रिहर्सल वही… फर्क सिर्फ इतना है कि जाम पहले लगता है और झंडा बाद में। अगर जरूरी काम नहीं है, तो इन समयों में Central Delhi से दूरी ही समझदारी है।

Result 2026 LIVE: नासिक में BJP का खाता खुला, 29 नगर निगमों में बढ़त बरकरार

 

Related posts

Leave a Comment