अब पक्का घर सिर्फ सपना नहीं! 18 जनवरी को खातों में आएगा ₹1 लाख

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश के लाखों परिवारों के लिए राहत की बड़ी खबर है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत पहली किस्त का इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि 18 जनवरी को 2 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के बैंक खातों में ₹1 लाख की पहली किस्त सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

DBT से आएगा पैसा, बिचौलियों की नो-एंट्री

CM योगी ने बताया कि यह राशि Direct Benefit Transfer (DBT) सिस्टम के जरिए भेजी जाएगी, ताकि पैसा सीधे लाभार्थी तक पहुंचे — बिना कटौती, बिना देरी। सरकार का फोकस साफ है: घर बने, बहाने नहीं

लखनऊ में मेगा इवेंट, खट्टर भी होंगे मौजूद

इस मौके पर 18 जनवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल होंगे। करीब 1500 लाभार्थी मौके पर मौजूद रहेंगे, जबकि बाकी लोग ऑनलाइन जुड़ेंगे

यानी सरकार सिर्फ पैसा नहीं भेज रही, बल्कि सीधे संवाद भी कर रही है — कागज़ों की योजना, ज़मीन पर उतारने का दावा

पक्के मकान की नींव, रिकॉर्ड रहेगा डिजिटल

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आर्थिक सहायता घर निर्माण की रफ्तार बढ़ाने के लिए दी जा रही है। हर लाभार्थी के निर्माण कार्य का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा, ताकि योजना सिर्फ घोषणा बनकर न रह जाए।

लाभार्थियों से सीधी बातचीत, अफसर भी अलर्ट

कार्यक्रम में CM योगी लाभार्थियों से सीधे बातचीत करेंगे और उनके निर्माण प्रोजेक्ट की स्थिति जानेंगे। नगर विकास मंत्री AK शर्मा वरिष्ठ विभागीय अधिकारी सभी को कार्यक्रम में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

जहां पहले फाइलें चलती थीं, अब फंड चल रहा है। जहां पहले घर की फोटो मांगी जाती थी, अब घर बनाने के पैसे सीधे खाते में

I-PAC Case: SC की फटकार, ममता सरकार को नोटिस

Related posts

Leave a Comment