कांग्रेस MLA राहुल ममकूटाथिल पर रेप और फोर्स्ड अबॉर्शन का केस

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

केरल की सियासत आजकल लगातार सुर्खियों में है। कांग्रेस के सस्पेंड MLA राहुल ममकूटाथिल पर एक गंभीर FIR दर्ज हुई है जिसमें रेप, क्रिमिनल इंटिमिडेशन और जबरदस्ती अबॉर्शन जैसे संगीन आरोप शामिल हैं।
FIR में कई नॉन-बेलेबल सेक्शन लगे हैं, जिससे मामला और भी भारी हो गया है। इस केस में उनके करीबी दोस्त जॉबी जोसेफ को भी पुलिस ने सेकेंड आरोपी बताया है।

WhatsApp चैट और ऑडियो लीक ने बढ़ाई MLA की मुश्किलें

सोशल मीडिया पर कथित WhatsApp चैट और एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इसमें महिला के साथ बातचीत करने वाला शख्स राहुल ममकूटाथिल ही हैं।

कथित ऑडियो में महिला प्रेग्नेंसी के पहले महीने की परेशानी बता रही है। पुरुष उसे बदतमीजी से हॉस्पिटल चलने के लिए कह रहा है। और वह कहती है, “तुम बहुत बदल गए हो… बच्चा तुम ही चाहते थे।”

दूसरे वायरल स्क्रीनशॉट में कथित राहुल के मैसेज में लिखा है “I want to impregnate you, I want our child.”

इन चैट्स और ऑडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी नहीं हुई है

MLA राहुल ममकूटाथिल की पहली प्रतिक्रिया: “मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा”

पलक्कड़ में मीडिया से बात करते हुए MLA ने कहा वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। ऑडियो के पब्लिक होने पर आपत्ति जताई। कहा कि वे कानूनी कार्रवाई करेंगे और दावा किया कि उन्होंने कोई गैर-कानूनी काम नहीं किया

MLA का बयान: “मैंने कभी इस देश का कोई कानून नहीं तोड़ा। मुझे कानूनी लड़ाई का पूरा अधिकार है।”

पुरानी क्लिप से उठा नया विवाद

बताया जा रहा है कि वायरल हुआ नया ऑडियो उसी पुरानी क्लिप का हिस्सा है, जिसके कारण राहुल को पहले भी कांग्रेस से सस्पेंड किया गया था।

पहले भी लगे थे आरोप—एक्ट्रेस और राइटर ने किया था Sexual Misconduct का दावा

यह पहला मामला नहीं है। अगस्त में एक मलयालम एक्ट्रेस और एक राइटर दोनों ने राहुल ममकूटाथिल पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे।इसके बाद उन्हें यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

कुल मिलाकर—Kerala Politics में बड़ा भूचाल

यह केस सिर्फ एक स्कैंडल नहीं, बल्कि राज्य की राजनीति में बड़ी हलचल है। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, मामला और पेचीदा होता जा रहा है।

PM ध्वज फहराएँगे, अखिलेश इशारों में बोले—अभी मेरी बारी नहीं

Related posts

Leave a Comment