
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात जापान के लिए उड़ान भरेंगे – और हां, ये वही जापान है जहां की बुलेट ट्रेन ने भारत में भी ख्वाब दिखाए थे!
इस बार उनका दौरा दो दिनों का है, पर मुद्दे बड़े और ग्लोबल लेवल के हैं – जैसे:
-
व्यापार और निवेश
-
रक्षा और टेक्नोलॉजी
-
QUAD ग्रुप और इंडो-पैसिफिक रीजन की शांति
“वंदे भारत के बाद अब बुलेट दोस्ती?”
शिखर सम्मेलन में शिगेरू इशिबा से ‘Top Level’ मुलाकात
15वीं भारत-जापान वार्षिक शिखर बैठक में पीएम मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा आमने-सामने बैठेंगे। चर्चा होगी:
-
द्विपक्षीय रिश्तों की समीक्षा
-
नए निवेश मॉडल्स
-
और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की रफ्तार (या उसकी स्लो मोशन?)
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा:
“यह दौरा पूरी तरह से द्विपक्षीय एजेंडे को समर्पित है – बिना किसी ग्रुप फोटो के शोर के!”
बिजनेस लीडर्स के मंच पर होंगे भारत-जापान के CEO
इस विज़िट का एक और हाईलाइट है – बिजनेस लीडर्स फोरम, जिसमें दोनों देशों के उद्योगपतियों की मुलाकात होगी।
“जापानी टेक्नोलॉजी + भारतीय स्किल = वैश्विक बाज़ार में कॉकटेल इनोवेशन!”
QUAD ग्रुप: भारत बनेगा क्वाड का होस्ट, जापान से होगी प्लानिंग मीटिंग
इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की सुरक्षा अब सिर्फ नौसेना तक सीमित नहीं रही – यह अब डिप्लोमैटिक डिनर टेबल तक पहुंच चुकी है।
भारत इस साल के अंत में QUAD शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, इसलिए:
-
रणनीति तय होगी
-
जापान से कॉर्डिनेशन बढ़ेगा
-
और शायद, अमेरिका क्या सोच रहा है, इस पर भी बातचीत हो!
सात साल बाद फिर ‘स्टैंडअलोन जापान यात्रा’ – मोदी स्टाइल में डिप्लोमेसी!
2018 के बाद पीएम मोदी की यह पहली स्टैंडअलोन जापान यात्रा है। यानी कोई जी20 या BRICS वाला बहाना नहीं – बस सीधी बात, दोस्ती और डील्स!
“जैसे पहले चाय पे चर्चा थी, अब जापान पे चर्चा है।”
जापान दौरा – सिर्फ फोटो सेशन नहीं, फ्यूचर डिस्कशन है!
PM मोदी का जापान दौरा सिर्फ एक और विदेशी यात्रा नहीं, बल्कि भारत-जापान रिश्तों में गियर शिफ्ट का संकेत है।
इस बार एजेंडा है क्लियर –
निवेश
तकनीकी सहयोग
क्वाड सुरक्षा
और हां, बुलेट ट्रेन का नवीनीकरण!